Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर।  मध्यप्रदेश पुलिस नारकोटिक्स विंग ने फरार तस्करों को पकडऩे की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए 9 फरार तस्करों पर इनाम घोषित किया है। ये 9 तस्कर नीमच, मंदसौर, रतलाम सहित राजस्थान के अलग-अलग शहरों के रहने वाले है। मंदसौर नारकोटिक्स विंग ने आदेश जारी किया। जिसमें फरार आरोपियों के नाम तथा उन पर घोषित इनाम की राशि का उल्लेख है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है। इसके अनुसार एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी के नाम है। इसमें कृष्णा उर्फ किशन पिता राजमल, बंजारा निवासी गोगलियाखेडी मनासा, भंवरसिंह पिता नारायणसिंह मालखेड़ी छोटा सादड़ी राजस्थान, अर्जुन पिता राजेंद्र दायमा थाना नारायणगढ़ मंदसौर, लालसिंह पिता हीतरसिंह सौधिया निवासी मेलकी-मेवाड़ थाना नीमच सिटी, करण पिता जगदीश आंजना निवासी जेठाना थाना कालूखेड़ा रतलाम, रईस पिता शेर मोहम्मद व् हमीद पिता जमील पठान दोनों निवासी करनालीखेड़ा थाना सीतामऊ मंदसौर सहित वाहन स्वामी शादाब पिता कल्लू खां निवासी खानपुरा थाना कोतवाली मंदसौर, वाहन स्वामी देवीसिंह पिता दुलेसिंह सौंधिया निवासी नई आबादी गुराडिया झालावाड़ राजस्थान, हैदर पिता जुल्फीकार शाह निवासी नाका नंबर 4 शमशान के पास बघाना नीमच, सोहेल पिता मुन्ना खां पइन निवासी बावड़ी मोहल्ला प्रतापगढ़ राजस्थान की गिरफ्तारी के लिए कई प्रयास किए। सफलता नहीं मिलने पर इन सभी के खिलाफ 75 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
इनको मिलेगा इनाम

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स विंग मंदसौर सूरज वर्मा ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी कराने वाले अथवा इनकी सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा।
इतनी धारा और इनाम

आरोपी - धारा - इनाम राशि
कृष्णा उर्फ किशन 8/18, 29 - 10000
भंवरसिंह राजपूत 8/18, 29 - 10000
अर्जुन दायमा 8/21 - 10000
लालसिंह सौंधिया 8/18, 29 - 5000
करण आंजना 8/18 - 10000
रईस मुसलमान मंदसौर 8/18, 29 - 10000
शादाब मुसलमान मंदसौर 8/15, 25, 29 - 5000
देवीसिंह सौंधिया झालावाड़ 8/18, 25 - 10000
हैदर शाह प्रतापगढ़ 8/22, 29 - 5000
(नोट- सभी धाराएं एनडीपीएस एक्ट के तहत)

Chania