Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
25 हजार का इनाम भी घोषित था अफजल पर
मंदसौर।
तीन राज्यों का वांछित और जिले का 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी नूर अफजल उर्फ भय्यू पुत्र मीर अफजल खां निवासी देवल्दी थाना अरनोद को प्रतापगढ़ पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर और दलोदा थाने और गुजरात के मंगरोल जिला जुनागढ़ थाने का भी वांछित है।  अफजल के खिलाफ दलौदा थाने में आम्र्स एक्ट, एक बलात्कार, जानलेवा हमला और आम्र्स एक्ट का केस दर्ज है। इसके अलावा कोतवाली थाने में भी इसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का केस दर्ज है। आरोपी के खिलाफ जिले के अरनोद थाने में आर्म्स एक्ट के दो मामलों के साथ पुलिस पर फायरिंग, एक परिवार पर जानलेवा हमले सहित एनडीपीएस एक्ट की कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।
इसी मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले अपराधी की तलाश में दबिश दी थी। इस दौरान फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को जब पुलिस पकडऩे गई तो आरोपी नूर अफजल उर्फ भय्यू खां ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी दी थी। इस दौरान पुलिस ने भी आरोपी पर जवाबी फायरिंग की थी लेकिन आरोपी नूर अफजल खां उर्फ भय्यू वहां से भीड़ का सहारा लेकर भाग गया था। तब से ही आरोपी की पुलिस को तलाश थी। पुलिस ने आरोपी नूर अफजल उर्फ भय्यू खां को मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया है।पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान भी आरोपी नूर अफजल उर्फ भय्यू ने पुलिस वैन से कूद कर भागने की कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी नूर अफजल का पैर भी टूट गया है। पुलिस आरोपी नूर अफजल उर्फ भय्यू का जिला अस्पताल में उपचार करवा रही है।
मासूम सहित पांच लोग हुए थे घायल
जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में आठ नवम्बर 2023 की रात को दो परिवार में झगड़े के बाद फायरिंग की वारदात हुई थी। इस फायरिंग की वारदात को भी नूर अफजल उर्फ भय्यू खां से अंजाम दिया था। भव्यू की ओर से की गई इस फायरिंग में एक मासूम समेत पांच लोग घायल हुए थे। गांव में दो परिवारों में पुराना विवाद था। भय्यू ने गांव के बावर खां के परिवार पर हमला कर दिया था, जिसमें एक मासूम सहित पांच लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने देवल्दी गांव में दबिश दी तो आरोपी भय्यू ने पुलिस की डीएसटी टीम पर भी फायरिंग शुरू कर दी और वहां से फरार हो गया था।

Chania