Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
वीपीएल-2: क्रिकेट महाकुंभ का फाईनल देखने उमड़ा जनसैलाब
मंदसौर।
दस दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ  वात्सल्य प्रीमियर लीग सीजन दो के दौरान मंदसौर का माहौल क्रिकेटमय हो गया। गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वात्सल्य पब्लिक स्कूल के माध्यम से करवाए गए वीपीएल में दस दिनों तक क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट की मस्ती में डूबे रहे। अंतिम दिन फाईनल मैच को देखने के लिए नूतन स्टेडियम में क्रिकेट प्रेेमियों को हुजुम उमड़ा। मंदसौर ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी क्रिकेट प्रेमियों ने आकर मैच का आनंद लिया। फाईनल मुकाबला रजत डोसी की मंदसौर स्ट्रॉइकर्स और विशाल गोयल की मंदसौर मॉवरिक्स के बीच खेला गया। जिसमें मंदसौर स्ट्रॉइकर्स ने मंदसौर मॉवरिक्स को तीस रनों से हराया। मैच में मैन ऑफ द मैच शतकवीर रूद्राक्षसिंह को दिया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार सीरिज में दो शतक लगाने वाले भारतीय टीम कीं अंडर 19 में खेल चुके मंदसौर इंडियन के कप्तान मयंक रावत को दिया गया। वीपीएल की महत्वपूर्ण बात यह रही कि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ थार गाड़ी देकर पुरस्कृत किया गया। गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन एवं उद्योगपति समाजसेवी प्रदीप गनेड़ीवाल द्वारा फाईनल मुकाबले में विजेता टीम और खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्यों के साथ ही वात्सल्य पब्लिक स्कूल का संपूर्ण स्टॉफ मौजूद रहा।
रुद्राक्ष की आंधी में बही मंदसौर मॉवरिक्स

फाईनल मुकाबले में मंदसौर स्ट्रॉइकर्स ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज रुद्राक्षसिंह ने 45 गेंद पर शानदार 100 रनों की पारी खेली। उनका साथ देने उतरे दीपक ुनिया ने भी 44 गेंदों पर 74 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के सामने मंदसौर मावरिक्स का कोई गेंदबाज नहीं टिक पाया।  पहला विकेट दीपक पुनिया के रूप में चौदहवें ओवर की पांचवी गेंद पर गिरा। निर्धारित पद्रह ओवर में मंदसौर स्ट्रॉइकर्स  तीन विकेट पर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पिछा करने उतरी मंदसौर मावरिक्स के बल्लेबाजों को मंदसौर स्ट्रॉइकर्स के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही बांधकर रखा। शुभम गढवाल(53), रमदनसिंह(21) और कुंवर पाठक(26) ने थोड़ा संंघर्ष जरुर किया। लेकिन मंदसौर मॉवरिक्स की टीम नौ विकेट खोकर 152 रनों से आगे नहीं बढ़ सकी। मंदसौर स्ट्रॉइकर्स की तरफ से मनीष ऐहरावत ने एक ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं अंकीत चौधरी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके।
Chania