Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
सीएम यादव, प्रदेशाध्यक्ष शर्मा समेत पूर्व सीएम चौहान, मत्री विजयवर्गीय रहे मौजूद
मुख्यमंत्री ने कहा किसानों की आवाज उठाने वाले बड़े नेता है श्री गुर्जर
मंदसौर।
राज्यसभा उम्मीद्वार बंशीलाल गुर्जर आज प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि  बंशीलाल गुर्जर अभी तक स्थानीय निर्वाचन मेें कई दायित्व संभाल चुके हैं। किसानों के मामले में बहुत जानकार व्यक्ति है, पूरे देश में किसानों की आवाज उठाने वाले बडे़ नेता के रूप में राज्यसभा पहुंचकर पूरे देश के किसान वर्ग के लिए आवाज उठाकर उनके हितों के लिए काम करेंगे।
सरपंच के साथ राजनीतिक यात्रा शुरू की
लंबे समय से किसानों के बीच काम कर रहे बंशीलाल गुर्जर को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने लोस चुनाव से पहले किसान और ओबीसी वर्ग को साधने का प्रयास किया है। गुर्जर ओबीसी वर्ग से है। बंशीलाल गुर्जर किसान मोर्चा मंडल महामंत्री के रूप में संगठन का काम शुरु किया इससे पहले साबाखेडा सरपंच के साथ राजनीतिक यात्रा शुरु की। पैतालिस साल की राजनीतिक यात्रा में संगठन में कई जिम्मेदारियां संभाली। किसान मोर्चा व मंडल अध्यक्ष रहे। किसान मोर्चा में मंडल महामंत्री से लेकर मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष बने। अभी राष्ट्रीय किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष व हुडको के डायरेक्टर है तो पत्नी रमादेवी गुर्जर नपाध्यक्ष है।
1952 में चोरडिया को मिला था पहली बार मंदसौर राज्यसभा जाने का मौका
राज्यसभा में मंदसौर शहर को पहली बार गुर्जर के रूप में मौका मिला है।  तो वहीं जिले को चौथी बार राज्यसभा में मौका मिला है। इसके पहले 1952 में भानपुरा के रहने वाले और जनसंघ के पहले विधायक विमल चौरडिय़ा को राज्यसभा सांसद बनने का मौका मिला था। इसके बाद सीतामऊ के महाराज डॉ रघुवीरसिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालकवि बैरागी फिर भानपुरा के रहने वाले रघुनंदन शर्मा राज्यसभा गए थे।

Chania