Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
शहर में दिनदहाड़े एक साथ दो महिलाओं से चेन व मंगलसुत्र लूट की वारदात का खुलासा
मंदसौर।
शहर में दिनदहाड़े एक साथ दो महिलाओं से चेन व मंगलसुत्र लूट की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए 36 घंटे में ही अन्तर्राज्जीय लूटेरों को धरदबोच लिया।
यह जानकारी देतु हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि मंदसौर शहर में हुई इस वारदात का पता लगाने के लिए पुलिस ने शहर कोतवाली टीआई किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में टीम का गठन किया था जिसने घटना स्थल का अवलोकन किया  इस दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग मिला जिसके आधार पर पुलिस टीम ने मंदसौर से राजस्थान राज्य के प्रतापगढ तक कड़ी से कड़ी जोडकर आरोपियों का पता लगाने के प्रयास प्रारंभ किए। इस दौरान आरोपियों की पहचान प्रोफेशनल चेन स्नेचर्स जितेन्द्र ऊर्फ भीमा के रूप में हुई । पुलिस ने उसका पता लगाने का प्रयास किया तो पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पुनः किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में मन्दसौर तरफ रवाना हुए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीमो द्वारा भी योजनाबद्ध तरीके से मन्दसौर प्रतापगढ रोड नाका नं. 10 पर घेराबंदी कर बाईक पर सवार दोनो आरोपियों जितेन्द्र ऊर्फ भीमा एवं ईशाक को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी श्री सुजानिया ने बताया कि पकड़े गऐ बदमाश मोटरसाईकिल पर बैठकर भ्रमण करते है तथा किसी महिला को अकेली पाकर मौका देखकर उसके गले मे पहने चेन, मंगलसुत्र को खीचकर अपनी मोटरसाईकल से फरार हो जाते है। बीच में कही रुककर घटना के समय पहने कपडे निकालकर अपने पास रखे बेग मे रख लेते है और वाहन चलाने वाला पीछे बेठ जाता है व पीछे बैठने वाला वाहन चालक बन जाता है।
टोपी लगाकर देते है वारदात को अंजाम

घटना के समय ये अकसर सिर पर केप लगाये रखते है जिससे सीसीटीवी कैमरे मे अपनी पहचान छिपा सके।  गिरफ्तार दोनो आरोपीगण अन्तर्राज्यीय शातीर बदमाश होकर प्रोफेशनल चौन स्नेचर्स हैं। आरोपीगण दिन दहाडे बाईक पर सवार होकर व्यस्तम ईलाको में राहगीर महिलाओं के गले से चौन छीनकर भागने में निपुण है। आरोपी जितेन्द्र ऊर्फ भीमा मूल रूप से सांवेर जिला इन्दौर का निवासी होकर कुख्यात चेन स्नैचर हैं। भीड भाड वाले ईलाको में महिलाओ के गले से  चेन छीन कर बाईक से फरार होने में शोहरत रखते हुए इस प्रकार की वारदातो को अंजाम देता हैं।
कुख्यात लूटेरे है बदमाश

आरोपी भीमा व उसका साथी ईशाक अन्तर्राज्यीय अपराधी होकर कुख्यात चेन लूटेरे हैं जिनके विरूद्ध लूट, चोरी सहित अन्य विभिन्न गंभीर धाराओं में लगभग डेढ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी जितेन्द्र ऊर्फ भीमा द्वारा पूर्व में माह जून व अक्टूम्बर 2023 में जिला नीमच, नवम्बर 2023 में नागदा तथा खाचरौद जिला उज्जैन, दिसम्बर 2023 में निम्बाहेडा तथा रतलाम में एवं बडवानी व खरगोन जिलों में भी अपने अन्य साथियो के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना कबूल किया गया। इस प्रकार सनसनीखेज लूट की घटना में पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता एवं लगतार कठोर परिश्रम के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए प्रकरण में आरोपियो द्वारा घटना में लूटे गये सामान को बेचने के पूर्व ही घटना के 36 घण्टो में अपने अथक परिश्रम से सफल उदभेदन कर आरोपियों को गिरफ्त में लेकर मश्रुका बरामद करने में सफलता अर्जित की गई है। आरोपीगणो को आश्रय देने वाले उनके साथी को भी अपराध में अभियुक्त बनाया गया हैं जिसकी गिरफ्तारी शेष हैं।
Chania