Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
स्कूली बच्चें तक परेशान, शिकायतों के बाद भी नहीं हो रहा निराकरण
मंदसौर।
संभाग की नगरपालिकाओं में अव्वल होने का दावा करने वाली नपा की सफाई व्यवस्था बदहाल है। शहर के गुदरी क्षेत्र में रहवासी तो दूर स्कूली बच्चे तक परेशान हैं। गंदगी के इन हालातों के चलते प्रावि उर्दू गुदरी के बच्चों ने स्कूल आना ही बंद कर दिया। बच्चे बीमार होने के कारण पालक भी उन्हें स्कूल नहीं भेज रहे हैं। मामले में शिक्षक का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी निराकरण नहीं हो रहा है।
प्रावि उर्दू गुदरी स्कूल की शिक्षिका समीरा बानो ने बताया कि गंदगी के कारण अधिक परेशानी है। स्कूल की खिडक़ी तक नहीं खोल पा रहे हैं। कई बार शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब तो सफाई दारोगा ने फोन उठाना ही बंद कर दिया है। कर्मचारियों को शिकायत करते हैं तो वे कहते हैं कि आदेश होगा तो सफाई कर देंगे। आवारा पशुओं का भी जमावड़ा होने लगा है। रास्ता बंद होने से बच्चे वापिस चले जाते हैं। आवारा कुत्तों का भी बहुत आतंक है।शनिवार को ही एक बच्चे को जख्मी कर दिया, जो अस्पताल में भर्ती है। इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। रहवासी आरिफ खान ने बताया कि कसाईवाड़ा क्षेत्र में आंगनवाड़ी व स्कूल के समीप गंदगी पसरी हुई है। शनिवार से ही सफाई नहीं हुई। बच्चे बीमार हो रहे हैं। इधर, मामले में सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही सफाई करवा दी जाएगी। प्रावि उर्दू गुदरी के समीप पसरी गंदगी, बच्चे हो रहे परेशान।

Chania