Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
शामगढ़। मंदसौर जिले के शामगढ़ और सुवासरा में नवीन ट्रेनों के स्टापेज का समय तय हो गया है। सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से रेलवे डिपार्टमेंट ने दो नवीन ट्रेनों का स्टापेज की स्वीकृति शामगढ़ और सुवासरा स्टेशन पर की गई थी। इसके बाद गुरुवार को रेलवे ने बुधवार स्वीकृत नवीन ट्रेनों की समय सारणी तय कर दी।
शामगढ़ में 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 15 मार्च को रात्रि 12 बजकर 18 मिनट पर पहुंचेगी और 12 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। इसी के साथ ही ट्रेन संख्या 20814 ट्रेन शामगढ़ स्टेशन पर 10 मार्च को 12 बजकर 33 मिनट पर पहुंचेगी और 12 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी।
इसके साथ ही 20843/20844 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुवासरा में स्वीकृत किया गया। ट्रेन संख्या 20844 ट्रेन सुवासरा स्टेशन पर 9 मार्च को 1 बजकर 41 मिनट पर पहुंचेगी और 1 बजकर 43 मिनट पर रवाना होगी। वहीं 20843 ट्रेन सुवासरा स्टेशन पर 12 मार्च को 2 बजकर 21 मिनट पर पहुंचेगी और 2 बजकर 23 मिनट पर रवाना होगी। सांसद गुप्ता ने कहा कि इन ट्रेनों के स्टापेज से जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर जाने वाले यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। वहीं जोधपुर तक जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 20843/20844 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस का स्टॉपेज सुवासरा में होने से छत्तीसगढ़ के साथ बिलासपुर, रायपुर व नागपुर, इटारसी और नर्मदापुरम की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वहीं इस ट्रेन का लाभ जोधपुर एवं जयपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

Chania