Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर। रेलवे बोर्ड ने जनरल टिकट का किराया कम कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है। अब पैसेंजर ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर 45 किमी तक सफर करने के लिए सिर्फ 10 रुपए किराया ही देना होगा। अब उदयपुर सिर्फ चालिस रुपए में ही पहुंचा जा सकेगा। पहले यात्रियों को इसके इससे अधिक रूपए किराया लग रहा था। दरअसल, कोरोना काल से पहले तक साधारण ट्रेनों में न्यूनतम किराया दस रुपए ही था, लेकिन कोरोना के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू  किया तो रेलवे ने सभी ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देकर किराया 10 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया था। जिसे करीब चार साल बाद अब रेलवे बोर्ड ने वापस कम किया है।
स्पेशल के नाम पर ले रहे थे तीन गुणा अधिक किराया

कोरोना काल में मार्च 2020 में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे ने भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। जिसमें साधारण ट्रेनों के नंबरों के आगे 0 लगाकर उन्हें स्पेशल के नाम से चलाया और किराया बढ़ा दिया था। यानी न्यूनतम किराया 30 रुपए कर दिया गया। पिछले चार साल से पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ा हुआ किराया वसूला गया। लेकिन अब रेलवे बोर्ड के इस फैसले से लोकल ट्रेनों में 45 किमी तक की यात्रा करने पर मात्र 10 रुपए किराया देना होगा। वहीं, 1 से 20 किलोमीटर तक की यात्रा करने पर 5 रुपए किराया देना होगा। अब 30 रुपए में यात्री 140 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे।
इन ट्रेनों में इस तरह का किराया लगेगा ......
किलोमीटर रुपए

1 से 20 किलोमीटर 5
21 से 45 किलोमीटर 10
46 से 70 किलोमीटर 15
71 से 80 किलोमीटर 20
81 से 115 किलोमीटर 25
116 से 140 किलोमीटर 30
141 से 170 किलोमीटर 35
171 से 200 किलोमीटर 40

Chania