Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर। मंदसौर जिला सहित प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में 16 मार्च से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा केजी-1 व पहली में प्रवेश दिए जाएंगे। आवेदन की 23 मार्च तक होंगे।
6 अप्रेल तक फार्म भरवाना, अभिलेख प्राप्त कराना और शुल्क लागू हो, तो उसे प्राप्त किया जाएगा। नए सत्र की क्लास एक अप्रेल से शुरू होंगी। प्रदेश के 275 सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि कक्षा 6 और 9 में विद्यालय एवं इसके कैंपस विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रवेश पूर्ण होने के बाद रिक्त स्थानों का आकलन और अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
स्कूल स्टाफ के बच्चों को मिलेगा सीधा प्रवेश

स्कूल में कार्यरत शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ के बच्चों को उसी स्कूल में सीधे प्रवेश (लाटरी सिस्टम से न दिए जाकर सीधे प्रवेश) दिए जाने का प्रविधान किया गया है। प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत 15 मार्च तक प्राचार्य द्वारा हिंदी/इंग्लिश मीडियम तथा क्लास वॉइज आकलन कर रिक्त स्थानों की सीएम राइज विमर्श पर प्रविष्टि की जाएगी।
- 16 मार्च से विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा केजी-1/ पहली में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। स्कूलों में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 16 से 23 मार्च के बीच होगी।
- 28 मार्च को प्रवेश सूची जारी की जाएगी।
- 6 अप्रैल तक फार्म भरवाना, अभिलेख प्राप्त कराना एवं शुल्क लागू हो, तो उसे प्राप्त किया जाएगा।
- नए सत्र की कक्षाएं एक अप्रैल 2024 से शुरू होंगी।
Chania