Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर। भानपुरा क्षेत्र में कल एक ग्यारह साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आपको बता दे कि जिले में लगभग साढ़े चार सौ लोग हर माह शिकार हो रहे हैं। इधर जिला मुख्यालय की बात करें तो गली मोहल्लों में हर माह करीब दो सौ लोग कुत्तों का शिकार बन रहे हैं। लेकिन डॉग लवर के आगे प्रशासन और नपा बेबस है।   एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम जरुर चलाया गया, लेकिन यह बेअसर साबित हुआ। कुत्तों के शिकार बन रहे कुछ लोग सरकारी अस्पताल उपचार करवाने पहुंच रहे हंैं तो कुछ निजी अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। शहर की बात करें तो घनी बस्तियों के साथ ही कालोनियों और मुख्य मार्गों पर भी कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। आवारा कुत्तों के काटने से परेशान हो रहे लोग हर दिन शिकायत लेकर नगर पालिका पहुंच रहे है। सीएम हेल्पलाईन पर भी शिकायतें पेडिंग पड़ी है। अब स्थिति यह हो गई है कि लोग शिकायतें लेकर थाने पहुंचने लगे हैं।
क्या परेशानी होती है, कुत्ते के काटने पर

कुत्तों की लार में रैबीज नामक वायरस होता है। कुत्तों के दांत लगने से यह वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है। शरीर पर इससे होने वाले दुष्प्रभाव का असर तत्काल दिखाई देने लगे, यह जरूरी नहीं। इलाज नहीं कराने पर 20 साल में कभी भी वायरस सक्रिय हो सकता है। रैबीज वायरस के कारण मरीज हाइड्रोफोबिया हो जाता है। इसमें याददाश्त खोना, पानी से डरना, लोगों को काटना, इधर-उधर भागना जैसी हरकतें मरीज करते हैं। कुत्ते के काटने से मौत भी हो सकती है। चिकित्सकों का कहना है कि कुत्ते के काटने के मामलों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
रात में बढ़ रहा है खतरा

आवारा कुत्तों से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को हैं। घरों के बाहर या कॉलोनी-मोहल्लों में खेल रहे बच्चों को काटने की मामले हो रहे हैं। दोपहर के अलावा देर शाम और रात में खतरा ज्यादा बढ़ रहा है। रात में सुनसान स?कों पर दुपहिया वाहन चालकों के पीछे भागने वाले कुत्तों के कारण काटने के खतरे के साथ दुर्घटना की आशंका भी बढ़ रही है।
कोर्ट के आदेश, बंधे हाथ

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन असहाय है। अधिकारियों के अनुसार कोर्ट के आदेश हैं कि एनिमल डॉग रूल 2001 के अनुसार हम आवारा पशुओं को पकड़ नहीं सकते। कार्रवाई करते हैं तो कुछ लोग फोटो लेकर पशुहित की बात करते हुए सोशल मीडिया पर डाल देते हैं।
ये है एनिमल डॉग रूल 2001

नपा आवारा कुत्तों को पकड़ नहीं सकती।
यदि कोई कुत्ता बीमार है तो उसे पकङने के बाद इलाज कराकर 7 दिन में वापस उसी स्थान पर छोडऩा अनिवार्य है।
यदि कोई कुत्ता पागल है तो पहले पशु चिकित्सक को दिखाना होगा, उनकी सलाह के बाद उसे पकड़ा जा सकता है।
पागल कुत्ते का चिकित्सकों से इलाज कराने के बाद कमेटी तय करेगी कि इसे छोडऩा है या नहीं।

जवाबदारों से मांगा जवाब, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
मामला कुत्तों के हमले से हुई बच्ची की मौत का

मंदसौर।एक दिन पहले भानपुर क्षेत्र में कुत्तों के हमले से हुई बच्ची की मौत के मामले में मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष मनोहर ममता ने जवाबदारों से जवाब मांगा है।
भानपुरा नगर के पास आवारा कुत्तों द्वारा एक 12 वर्षीय बालिका के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। लोटखेड़ी में रहेने वाली बालिका अकेले ही अपने खेत की तरफ जा रही थी, तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जिससे बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। बालिका के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन जब उसे खोजने पहुंचे तो बालिका लहूलुहान हालत में मिली। परिजनों ने बालिका को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंदसौर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, भानपुरा-मदंसौर से मामले की जांच कराकर बालिका की मृत्यु के सम्बन्ध में स्पष्ट प्रतिवेदन तथा मृतका के परिजन को दी गई आर्थिक मुआवजा राशि एवं आवारा कुत्तों से क्षेत्र के रहवासियों, विशेष कर बच्चों एवं वृद्धजन के सुरक्षा के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो सप्ताह में मांगा है।


Chania