Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
पिपलियामंडी। पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुणवंत पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुणवंत पर मारपीट,आर्म्स और मादक पदार्थ तस्करी जैसे आठ मैंने जिले के विभन्न थानों में दर्ज है। जिसे पिपलियामंडी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्ष 2013 में डोडाचूरा का लाइसेंसी ठेकदार भी रह चुका है।
ऐसे आया शिकंजे में

मल्हारगढ़ एसडीपो नरेंद्र सोलंकी ने बताया की 4 फरवरी 2016 को पिपलियामंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध ट्रेलर को रोकने की कोशिश की थी इसमें ट्रेलर चालक पुलिस पर फायर कर फरार हो गया था। ट्रेलर से पुलिस ने क्विंटल 32 क्विंटल 68 किलो डोडाचूरा और एक देशी पिस्टल दो राउंड कारतूस बरामद किए थे । पुलिस की जांच में पता चला था की ट्रक का मालिक जाकिर हुसैन पिता मोहम्मद फारूक निवासी गांधी नगर जीरन जिला नीमच है जो फरार है।
आरोपी पर एसपी द्वारा 10 हजार रुपए की इनाम की घोषणा की गई थी। बीते 29 जनवरी 2024 को एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने नेतृत्व में टीआई नीरज सारवान की टीम ने जाकिर को उसके ससुराल सुभाष नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने कुख्यात तस्कर कमल सिंह उर्फ कमल राणा पिता डूंगर सिंह राणा जाति सोंधिया राजपूत निवासी ग्राम बम्बोरी थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़ (राज.) का नाम बताया था। कमल राणा पर करीब 37 आपराधिक मामले में चित्तौड़गढ़ राजस्थान की जेल में बंद था। जिसे मंदसौर पुलिस 9 मार्च 2024 को प्रोडक्शन वारंट पर पिपलियामंडी लेकर आई थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी कमल राणा ने डोडाचूरा की तस्करी में गुणवंत पिता घनश्याम पाटीदार निवासी बुढा थाना नारायणगढ के सहयोगी होने की बात कबूल की थी। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर आरोपी गुणवंत पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया ।
कोर्ट से बेल मिलने के बाद फिर तस्करी में लिप्त

आरोपी को मल्हारगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसे एनडीपीएस कोर्ट ने 29 जुलाई 2017 को पांच साल की सजा और 75 हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। अपील पर हाई कोर्ट इन्दौर से बेल मिली थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जामनत पर रिहा होने के बाद दोबारा तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया। नारायण गढ़ पुलिस ने 4 दिसंबर 22 को छक्च्ै के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि कोर्ट से सशर्त जमानत पर बाहर आया था। फिर मादक पदार्थ की तस्करी करने लगा। अब पुलिस ने कोर्ट आरोपी के जमानत निरस्तीकरण की अपील की है।

Chania