Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

16 लाख रू. किमती ट­क तथा ट­ाली किए बरामद
मंदसौर निप्र। ग्राम शामगढ़ क्षेत्र से कुछ दिनों पूर्व एक ट­क चोरी हुआ था, इस मामलें में पुलिस ने पूर्व में कुछ बदमाशों की गिरफ्तारी की थी वहीं मुख्य आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाशी की जा रही थी। पुलिस ने इस गिरोह के दो बदमाशों को जिसे सरगना बताया जा रहा है गिरफ्तार किया है । मुख्य आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने एक ट­क तथा एक ट­ाली भी बरामद किए है ।
शामगढ़ टीआई संजय चौकसे ने बतासा कि 27 जनवरी 2019 को शामगढ़ क्षेत्र में खड़ा एक ट­क आर जे 33 जीए 1451 अज्ञात बदमाश चुराकर भाग निकले, इससे पूर्व भी क्षेत्र में कई वाहन चोरी हुए थे जो कि पुलिस के लिए भी चुनौती बन चुके थे । टीआई ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पूरे मामलें से पुलिस कप्तान टी.के.विद्यार्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, वरिष्ठ अधिकारियों के  मार्गदर्शन व नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उक्त मामलें में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने भारत पिता दलसिह बंजारा उम्र 38 वर्ष निवासी बंजारा मोहल्ला सुवासरा, पिन्टु पिता बाबुलाल मेहतर उम्र 25 वर्ष निवासी धलपट, राहुल पिता गोवर्धनलाल राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी धलपट, बालाराम उर्फ बालु पिता रामा उम्र 25 वर्ष सुर्यवंषी निवासी धलपट को गिरफ्तार किया था, गिरफ्त में आएें बदमाशों से पुछताछ के बाद मालूम हुआ कि इस पूरे गिरोह के मुख्य सरगना धलपट निवासी रमेश पाटीदार तथा श्यामसुंदर पाटीदार है, दोनों मुख्य सरगनाओं की भी सरगर्मी से तलाशी की गई जिसके बाद दोनों आरोपी रमेश तथा श्यामसुंदर को भी गिरफ्त में लिया गया है । रमेश तथा श्यामसुंदर ने प्रारंभिक जानकारी में पुछताछ के दौरान बताया कि उनके द्वारा ग्राम धामनिया दिवान से 26 जून 2018 को एक ट­ेक्टर तथा ट­ाली चोरी की गई थी, वहीं 27 जनवरी 2019 को भी ट­क क्रमांक आर जे 33 जीए 1451 को शामगढ़ क्षेत्र से चोरी किया था । पुलिस ने ट­क तथा चोरी किए गए ट­ेक्टर ट­ाली को बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान से जप्ती में लिया है ।

Chania