Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
 मंदसौर। मवेशियों के भूसे के जिले से बाहर परिवहन पर रोक लगा दी गई है। लेकिन प्रतिबंध और आचार संहिता दोनों पर ही भूसा तस्कर भारी पड़ रहे हैं। सीतामऊ सुवासरा क्षेत्र के अलावा कई जगहों पर बैखोफ भूसे से लदे वाहन दौड़ रहे हैं। ट्रकों में भरकर भूसा बाहर भेजा जा रहा है। इधर लगातार दो तीन वर्षों से जिले में मवेशियों के लिए गर्म के दिनों में पेट भरने की समस्या खड़ी हो रही है। फसलों को काटने ओर निकालने के लिए जब से हारवेस्टर मशीनों का चलन बड़ा तब से ही गोशालाओं व गांवों में पशुओं के लिए भूसे की कमी होने लगी है। पिछले दिनों रबी सीजन में फसलों को निकालने का क्रम शुरु होने के साथ प्रशासन ने भूसे का जिले से बाहर प्रतिबंध लगा दिया लेकिन इस प्रतिबंध का पालन कही नहीं हो रहा है। ट्रक से लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व लोडिंग वाहनों में ओवरलोड भरकर भूसा खुलेआम परिवहन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के रुट पर हर दिन ऐसे नजारें दिखना आम बात हो गई है। विडबंना तो यह है कि इन्हें कोई रोकने टोकने वाला तब नहंी है और प्रतिबंध का पालन प्रशासन ही नहीं करवा पा रहा है। भूसे पर प्रतिबंध व नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाकर प्रशासन ने खानापूर्ति कर ली लेकिन हकीकत में सडक़ो से गुजर रहे भूसे से भरे ओवरलोडिंग वाहनों को देखकर पता चल रही है।
हर गांव तक पहुंची हारवेस्टर तो खड़ा हो गया भूसे का संकट

पशुओं का पेटभरने का संकट जिले में खड़ा हो गया। वर्तमान में कई जगह गेहूं खेतों में अब भी खड़े हैं किसान को समय पर मजदुर नहीं मिल रहें। मजदूरी के दाम अधिक हो गए है। बारिश के कारण दाम ओर भी बढ़ गए है। ऐसे में किसान मजबूरन हारवेस्टर का उपयोग कर रहा है हर गांव में हारवेस्टर मशीन पहुंच रही है। इसी कारण भूसे का संकट खड़ा हो गया है। पशुपालको से लेकर गोशालाओं के लिए भूसे का संकट खड़ा हो गया तब से ही भूसे के परिवहन पर प्रतिबंध लगाने का सिलसिला शुरु किया गया। ऐसी स्थिति को देख गर्मी के दिनों में समस्या अधिक बढ़ जाएगी। बावजूद इस पर प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
भूसे के ओवरलोड वाहनों से बाइक चालक हो रहे परेशान

जिले में अधिकांश रुट पर इन दिनों भूसे से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही आसानी से दिखाई दे रहे है। गांव के रास्ते हो या हाईवे हर जगह वाहन दिख रहे है। सीतामऊ-दलोदा रोड़ कुचडोद-बड़वन रोड़ सहित राजमार्ग पर लगातार ओवरलोड वाहन तेज गती से दोड़ रहें है। एक ओर अवैध रुप से भूसा परिवहन हो रहा है तो दूसरी ओर इन ओवरलोड वाहनों के कारण दुपहिया वाहनों से लेकर अन्य वाहनोंं को आवाजाही में परेशान होना पड़ रहा है। बावजूद कही पर रोक-टोक नहंी हो रहा है।
एक माह से चल रहे भूसे से भरे वाहन

रबी सीजन कटने के साथ भूसे का परिवहन जिले में शुरु हो गया। जिले में लगातार 25 दिनों हो गए जब भूस का परिवहन ओवरलोड वाहनों के साथ हो रहा है। बावजूद कार्रवाई नहीं हो पा रही है। तो वही इनके कारण ट्रैफिक की समस्य भी खड़ी हो रही है। विडबंना तो यह है कि इनमें कार्रवाई का भी कही भय नहंी है। इसी कारण बेरोकटोक ओवरलोड वाहन गुजर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना सुबह से लेकर शाम तक भूसे से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही होती है।  इससे हादसों का भी भय बढ़ रहा है।


Chania