Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
नपा द्वारा चयनित स्थान पर पशु प्रेमी खिला सकेगे खाना
मंदसौर।
मंदसौर जिले आवारा श्वान की समस्या से शहरवासी परेशान है, नगर पालिका और नगर परिषदं इन्हें पकड़ने के लिए कार्रवाहीं कर रहीं है तो कथित पशुप्रेमी आडे आ रहे है ऐसे में परेशान होेकर मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर पूरी नगर सरकार के साथ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के पास पहुंची थी और पशुप्रेमियों की दखलअंदाजी रोकने का आग्रह करते हुए ज्ञापन दिया था जिस पर शुक्रवार को प्रशासन ने पशुप्रेमियों और नपा की बैठक कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में आहूत की और स्पष्ट लहजे में कहा कि यदि प्रशासन के कार्यो में किसी भी प्रकार की दखलअंदाजी की तो सख्त कार्रवाहीं की जाऐगी।  अब पशु प्रेमी हर कहीं भी पशुओं को खाना नहीं खिला पाऐंगे बल्कि इसके लिए नगर पालिका स्थान चयनित करेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी सभी एसडीएम, सभी सीएमओ, सभी सीईओ, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं एनजीओ से जुड़े लोग मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में पशुओं एवं जानवरों को नगर पालिका परिषद द्वारा चिन्हित स्थान पर ही घास, बिस्किट, रोटी एवं अन्य खाद्यान्न सामग्री दी जाए। हर किसी स्थान पर घास एवं अन्य खाद्यान्न सामग्री जानवरों को खिलाने पर नगर पालिका सख्त कार्यवाही करें। मांस की दुकानों, होटल, ढाबे एवं निजी घरों में मांस लाने के बाद बचे खराब मटेरियल का डिस्पोजल सुव्यस्थित तरीके से किया जाए। इन सभी कार्यों का पालन बहुत अच्छे से करवाए। बैठक के दौरान मृत जानवरों के शरीर को दफनाया जाए
कलेक्टर ने सभी सीईओ एवं सीएमओं को निर्देश दिए कि, ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों के मृत शरीर को अच्छी तरह से दफनाया जाए, मृत शरीर को खुले में ना छोड़ा जाए। इसके लिए पंचायत में वोलेंटियर बनाया जाए, जो इस कार्य की निगरानी रखें। इस कार्य में नगर रक्षा समिति का भी सहयोग लिया जा सकता है।
कलेक्टर ने पशुपालन विभाग एवं सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौशालाओं की एक बैठक बुलाई जाए। जिसमें यह बताया जाए कि गौशालाओं में मरने वाली सभी गायों को अच्छे से दफनाया जाए। किसी भी गाय का मृत शरीर खुले में न छोड़े। अगर कहीं पर खुले में गाय का मृत शरीर मिलता है, तो गौशाला संचालक के विरुध्द सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करवाए।
कलेक्टर और एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन के कार्यों में किसी भी व्यक्ति का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति प्रशासन के कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके विरुध्द सख्त कार्यवाही होगी। इस दौरान एनजीओ के द्वारा भी प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही गई। उनके द्वारा कहा गया कि प्रशासन के कार्यों में एनजीओ का भी पूरा सहयोग रहेगा। 
Chania