Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मंदसौर। हर साल की तरह इस साल भी हमारे शहर मंदसौर में रंग पंचमी का पर्व समरसता गैर के रूप में मनाया गया पूरे नगर में हर जगह रंग और गुलाल बिखरा नजर आया।
इस बार एक बैंडबाजा चार शंकर 6 डीजे, 11 ढोल, 12 ताशे ताशे के साथ-साथ मंदिर के घंटी घड़ियाल वादन के साथ श्री बड़े बालाजी मंदिर पर हजारों लोगों की उपस्थिति में संत समाज और नपा अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी बंशीलाल गुर्जर ने महाआरती कर समरसता गैर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि रंगों का यह उत्सव और उपस्थित जनता का उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं मैं हर्ष और गर्व का अनुभव कर रही हूं आज इतनी बड़ी संख्या में सनातन प्रेमी रंग पंचमी के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। यह हमारा अपना शहर है और त्योहार इसकी सुंदरता में और  नपा स्वच्छता टीम साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखेगी। आप किसी भी बात की चिंता ना करें त्योहार जी भर कर मनाएं।
इस अवसर पर लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय के जन भागीदारी के अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, गीतकार और गायक नंदकिशोर राठौर, योगेश गोविंदानी, राजकुमार अग्रवाल आदि कलाकारों ने भी फाग गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों की खूब दाद बटोरी। इस अवसर पर युवा कवि धु्रव ने भी अपनी होली की रचनाओं का पाठ किया जिसे सराहा गया।
सुबह से ही शहर की हर गली और चौराहे से मोहल्लों से रंग और गुलाल की थैलियां लेकर गैर में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पुराने बस स्टैंड के लिए निकल पड़े थे रास्ते में जो भी मिलता उसे प्यार से रंग लगा देते हैं।
गैर जिन-जिन रास्तों से भी होकर गुजरी लोगों ने अपने घरों के खिड़की दरवाजों से खूब रंग और गुलाल बरसाया। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में युवा साथियों को गैर में देखकर लोग यह कहने वालों की इस गैर का समय और रास्ता दोनों बढ़ाया जाना चाहिए। साथ ही नगर के हर गली चौराहे पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर  होली के त्यौहार का आनंद ले रही थी।
इस अवसर पर मंदसौर विधायक विपिन जैन, हिम्मत लोढ़ा, पंडित दिलीप शर्मा, निर्विकार रातडिया, शरद धींग दृष्टानंद नेनवानी, अशोक सोनी, कृष्णचंद्र चीचानी, सत्य प्रकाश गर्ग, नरेश परमार, वासुदेव सेवानी, सुरेंद्र नलवाया, पुष्कर शर्मा, बृजेश सेन मारोठिया
 वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र अग्रवाल, कोमल सिंह तोमर, संजय वर्मा संहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित थे।
संयुक्त माली समाज मंदसौर द्वारा समाज संरक्षक श्री फकीरचंद सैनी दया मंदिर, बाबूलाल राठौड़, सुरेश परमार, निरंजन चंदेल, कैलाश माली, मोहनलाल दायमा, लक्ष्मीनारायण माली के सहयोग से चार स्थानों पर गैर पर फूलों की वर्षा की गई। इस गैर में स्वर्णकार समाज, सेन समाज, माली समाज के साथ-साथ अहिरवार समाज एवं वाल्मीकि समाज सहित अनेकों गेर भी सम्मिलित हुई।
कार्यक्रम के सफल होने पर सत्यनारायण सोमानी, हेमंत बुलचंदानी ने कार्यक्रम में जलपान एवं स्वल्पाहार करने वाली सामाजिक संस्थाओं का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भाटी ने किया एवं शासन प्रशासन एवं नगर पालिका का आभार अमरजीत सिंह चावला टीटू वीर जी ने माना।
Chania