Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
पुलिस ने अब तक तीन को किया गिरफ्तार, दो की और तलाश
मंदसौर।
नई आबादी पुलिस ने तीन दिन पहले कार्रवाई कर हथियार और डोडे उदपुरा के एक मकान से जब्त किए थे। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ के बाद चार और लोगों के नाम सामने आए है। जिनके द्वारा हथियार और डोडे बेचे गए थे। डोडे सस्ते दाम में खरीदकर आरोपी महंगे दाम में अवैध रूप से बेचता था। पुलिस ने अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो की तलाश की जा रही है।
नई आबादी पुलिस ने बताया कि उदपुरा से पुलिस ने  मादक पदार्थ अफीम का डोडा एवं  04 बंदुके एवं 01 खाली कारतुस एवं 04 तलवारे जब्त की थी। मामले में
आरोपी सिराजउद्दीन उर्फ नवाब पिता अल्लारख अजमेरी उम्र 42 वर्ष निवासी उदपुरा रोड ग्राम सेमली थाना नई आबादी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट से मिली रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि डोडा ग्राम उदपुरा के रहने वाले मनोहर पिता केसरीमल मीणा द्वारा उसे दिया गया था जो अच्छे दाम मिलने पर वह उसे अन्यत्र बेचता था। वही अवैध हथियार 04 बंदुक एवं 04 तलवारो के संबध में भी पुलिस को जानकारी मिली है। आरोपी ने रिमांड पर बताया कि ग्राम सेमली के रहने वाले मुजफ्फर पिता जाकीर अजमेरी द्वारा 01 बंदुक, दुसरी बंदुक एक नाल की आसीफ उर्फ छोट्या पिता शब्बीर अजमेरी निवासी सेमली तीसरी बंदुक एवं चोथी बीना बट की बैरल एवं खाली कारतुस आरोपी सिराजउद्वीन द्वारा ही  ग्राम बाजखेडी के रहने वाले कल्लु पिता बापु पटेल जाति अजमेरी से 25 हजार रूपये मे खरीदी गई थी। प्रकरण मे लगातार कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सभी को आरोपी बनाया गया एवं प्रकरण मे धारा 29 का ईजाफा किया जाकर लगातार फरार आरोपीयो की से तलाश करते आरोपी आसीफ उर्फ छोट्या निवासी सेमली एवं आरोपी मुजफ्फर पिता जाकीर अजमेरी निवासी सेमली को गिरप्तार किया गया है जिनके द्वारा भी कल्लु अजमेरी निवासी बाजखेडी से उक्त बंदुके लाना बताया गया है अभी तक प्रकरण मे 03 आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो को जिला जैल मंदसौर निरुद्ध किये गये है प्रकरण की विवेचना जारी है तथा फरार आरोपी की तलाश जारी है । मामले में कल्लु पिता बापू निवासी बाजखेडी और मनोहर पिता केसरीमल निवासी उदपुरा की तलाश की जा रही है।

Chania