Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में, अफीम भी जप्त
मंदसौर।
पिपलियामंडी के ग्राम लसुडिय़ा में विगत दिनों एक वृद्धा की हत्या कर बदमाश अफीम लूटकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में चार को गिरफ्तार किया है। वहीं चार किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है। मादक पदार्थो की तस्करी के खेल से जुड़े एक आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। जिसमें तीन अन्य लोगों ने उसका साथ दिया।
एसपी अनुराग सुजानिया ने पे्रसवार्ता में बताया कि 27 मार्च की रात को ग्राम लसुडिय़ा में सित्तर वर्षीय चंद्रकुंवर पति समंदरसिंह की हत्या कर दी गई। यहां से कुंडे में रखी अफीम भी बदमाश लूटकर ले गए। जांच पड़ताल में पता चला कि मकान के मुख्य एवं अन्दर के प्रवेश द्वार पर कोई भी फोर्स एन्ट्री नही है एवं महिला की पीछे से धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कारित कर कुण्डे में रखी अफीम को लूटकर ले गए है।पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की। इसके बाद दशरथ पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी, अनिल पिता नाथूलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी, राहुल पिता रमेशचन्द्र बावरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरमाला थाना नारायणगढ़, किशोरदास पिता हीरादास बैरागी उम्र 40 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से  4 किलो 310 ग्राम अफीम, मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर व बजाज प्लेटिना, घटना में प्रयुक्त लोहे का पुराना छरपला बरामद किया है। पुलिस की इस सफलता में मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी, थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरी. नीरज सारवान, थाना प्रभारी मल्हारगढ़ निरी. राजेन्द्र कुमार पंवार, थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरी. अनिल रघुवंशी सहित टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसपी ने अपराध में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पूर्व से दस हजार रुपये की ईनाम उद्घोषणा की गयी थी जो कि टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
पहले राहुल चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस को जानकारी मिली कि इस मामले में राहुल का हाथ है। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साले अनिल बावरी व साथी दशरथ चौधरी, किशोरदास बैरागी निवासीगणग्राम चावली के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम लसुडिय़ा राठौर निवासी चन्द्रकुंवर पति स्व. समन्दर सिंह राठौड़ उम्र 70 वर्ष की हत्या कर दी थी और कुण्डे में रखी अफीम लूट कर ले गये थे।
दशरथ पर है चित्तौडगढ़ में केस दर्ज

दशरथ जाट शातिर तस्कर होकर उस पर पूर्व में जिला चित्तोडग़ढ़ थाना निम्बाहेड़ा सदर पर  धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द होकर जमानत पर है। इस दौरान वह अपने निवास स्थान के आसपास के ग्रामों से अफीम एवं डोड़ाचुरा एकत्र कर गुजरात एवं राजस्थान परिवहन का कार्य करता है। जिसके कारण उसे यह पता होता है कि कहां पर अफीम का उत्पादन ज्यादा या कम हुआ है। ग्राम चावली घटनास्थल ग्राम लसुडिय़ा राठौर से 2.5 कि.मी. की दूरी पर है जिसके कारण यह तथ्य दशरथ के संज्ञान में था कि चन्द्रकुंवर वृद्ध महिला होकर अफीम की लुनाई एवं चिराई के समय निम्बाहेड़ा से अपने ग्राम लसुडिय़ा राठौर आकर अकेले निवास करती है और अफीम को अपने पास कमरे में रखती है । जिसके कारण दशरथ जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वृद्ध महिला के घर में प्रवेश कर हत्या की नियत से अफीम लूटने की घटना को अंजाम दिया।

Chania