Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
शक्ति की भक्ति के पर्व नवरात्री की शुरूआत, धार्मिक अनुष्ठान होंगे
मंदसौर।
  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से छह योगों में नवरात्र की घट स्थापना होगी। शक्ति की भक्ति का पर्व की शुरुआत लक्ष्मीनारायण योग, गजकेसरी योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी। मंगलवार के दिन इस संवत की शुरुवात होने से मंगल इस संवत के राजा तथा मंत्री शनि होंगे। इसी दिन न्याय शास्त्र के निर्माता महर्षि गोतम की भी जयंती है। नौ दिनों तक विशिष्ट योगों में मातारानी की आराधना होगी।
इस साल चौत्र नवरात्र के 9 दिन बेहद अद्भुत योग का संयोग बन रहा है, जिससे भक्तों को माता रानी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा, देवी पूजन सफल होगा। एक श्लोक के अनुसार नवरात्र की शुरुआत जिस वार से होती है, उस वार के अनुसार देवी मां अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर धरती लोक आती हैं। इस वर्ष अश्व पर सवार होकर मां आ रही है। 17 अप्रेल को राम नवमी पर विदाई होगी।
यह है खास
ज्योतिर्विदों के अनुसार प्रतिपदा रात्रि 8.31 मिनट तक रहेगी। इसदिन चतुर्थ योग लक्ष्मीनारायण, गजकेसरी, अमृतसिद्धि व सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं। उच्च का सूर्य, शुक्र और स्वग्रही शनि अच्छे सत्ता, व्यापार और भूमि भवन के शुभ संयोग बनाएंगे। देवी मां की कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होंगी और देश-दुनिया की अशांति खत्म होगी, व्यापार बढ़ेगा और जनता को सुख मिलेगा।
देवी पूजन संग इन कामों के लिए शुभ है चौत्र नवरात्र
इन दिनों में सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं होती, नई शुरुआत और खरीदारी के लिए भी ये दिन बहुत शुभ होते हैं। इस बार नवरात्र के शुरुआती पांच दिन यानी 9-13 अप्रेल खरमास रहेंगे, जिसमें शुभ काम नहीं होते न ही शुभ चीजों की खरीदारी की जाती है, लेकिन 14 अप्रेल से नवरात्र के समापन तक ऐसे मुहूर्त बन रहे हैं, जिसमें प्रॉपर्टी, ज्वैलरी, गाडिय़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी की जा सकती है।
नववर्ष की शुरुआत धनु लग्न में

चौत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रेल को रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होकर 9 अप्रेल को रात 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। 9 अप्रेल को रेवती नक्षत्र प्रातरू 7.31 बजे तक और इसके बाद अश्विनी नक्षत्र लगने वाला है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्ध योग भी बन रहे हैं, जिनमें घट स्थापना करके देवी की उपासना करने का अक्षय फल प्राप्त होगा। धनु लग्न में नवचन्द्र वर्ष की शुरुआत होकर अगले दिन गुड़ी पड़वा का उत्सव मनाया जाएगा।
दिनांक-. 9 अप्रैल 2024 मंगलवार से नवरात्रि प्रारंभ, इस दिन घटस्थापना के साथ माताजी बिराजेंगी।

सिंजारा द्वितिया दि 10 अप्रैल बुधवार,
गणगौर तीज दि 11अप्रैल गुरुवार,
दुर्गा अष्टमी दि 16 अप्रैल मंगलवार ,
रामनवमी दि 17 अप्रैल बुधवार को,नवरात्रि विधान पूर्ण।
कामदा एकादशी दि 19 अप्रैल शुक्रवार,
अनंग त्रयोदशी,प्रदोष व्रत, दि 21 अप्रैल रविवार,
हनुमान जयंती एवम पूर्णिमा व्रत दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार।
प. उमेश जोशी
ज्योतिष एवम कर्मकाण्ड परिषद मंदसौर।


Chania