Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
जय श्री राम के नारों से गूंजी गलियां ,हिंदू उत्सव समिति का आयोजन
मंदसौर ।
हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर हिंदू उत्सव समिति द्वारा सोमवार को भव्य भगवा वाहन रैली का आयोजन किया गया । सोमवार शाम शहर के गांधी चौराहा विश्वपति महादेव मंदिर से वाहन रैली शुरू हुई तो पूरा शहर भगवा पताकाओं में सिमटा नजर आया । वाहन रैली में बड़ी संख्या में शहर व आसपास के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी शामिल हुए । वहीं बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी अपने दो पहिया वाहन के साथ शामिल हुई । वाहन रैली मंगलामुखी किन्नर गुरु मां अनीता दीदी की अध्यक्षता व पपू पंडित श्री मिथिलेश जी नागर, श्री रामदासजी महाराज (तीन छतरी बालाजी वाले) एवं श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष श्री गुरदीप सिंहजी छाबड़ा के सानिध्य में शुरू हुई ।
हिंदू उत्सव समिति के प्रवक्ता ने बताया कि हिंदू नववर्ष चैत्र नवरात्र के पहले दिन 9 अप्रैल,मंगलवार को गुड़ी पड़वा से प्रारंभ होगा । इसके उपलक्ष्य में हिंदू उत्सव समिति मंदसौर द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को वाहन रैली निकाली गई । रैली जिस भी मार्ग से निकली वह मार्ग युवाओं के हाथ में फहराती भगवा पताकाओं से पट गया । डीजे की धुन पर बजते गीत और युवाओं द्वारा लगाए जा रहे जोशीले जयकारों ने थोड़ी देर के लिए पूरा माहौल ही बदल दिया । शहर के जिन मार्गो से भी निकली ,वहां लोग देखते ही रह गए । हर जगह से रैली को गुजरने में लगभग आधा घंटा लगा । रैली में हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी सहित नगर के धार्मिक ,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए । लगभग 2000 की संख्या में वाहन लेकर लोग रैली में शामिल थे ।
शहर में सोमवार को दोपहर 3:30 बजे के बाद से ही लोग गांधी चौराहा पर एकत्र होने लगे थे । शाम 4:00 के बाद गांधी चौराहे पर बनाए गए मंच से हिंदू उत्सव समिति के संयोजक अधिवक्ता भगवान सिंह चौहान के अलावा भागवत आचार्य पंडित मिथिलेश जी नागर ने संबोधित किया ।
■श्रीराम रथ की अगुवाई में निकली भगवा वाहन रैली-
हिंदू उत्सव समिति के प्रवक्ता ने बताया कि वाहन रैली में सबसे आगे भगवान श्री राम का रथ चल रहा था । इसके पीछे बुलेट पर युवा व मातृशक्ति की टोली चल रही थी । महिलाएं भी सैकड़ो की संख्या में रैली में शामिल हुई । वाहनों पर पीछे बैठी मातृशक्ति ने भी भगवा पताकाएं हाथ में ले रखी थी । इनके पीछे भारत माता की रथ पर सवार थी । इसके पीछे बड़ी संख्या में हिंदू उत्सव समिति के युवाओं के अलावा बड़ी तादाद में लोग अपने दो पहिया व चौपहिया वाहन के साथ शामिल थे ।
प्रवक्ता ने बताया कि.यह वाहन रैली श्री विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा से प्रारंभ हुई और बीपीएल चौराहा, गुप्ता समोसा चौराहा, आनंद गरबा चौराहा, ओमप्रकाश पुरोहित मार्ग से रानी लक्ष्मीबाई चौराहा,भगवान महावीर मार्ग श्री कोल्ड चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड चौराहा,नयापुरा रोड़, श्री वरुणदेव मंदिर शुक्ला चौक, गणपति चौक जनकुपुरा बड़ा चौक ,वीर सावरकर सेतु ,मुंडी गेट, आजाद चौक घंटाघर, बस स्टैंड बालाजी मंदिर होते हुए पुनः विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा पर पहुंची जहां 7.15 बजे रैली का समापन हुआ।

Chania