Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मामला -किसानों को उपज का भूगतान किए बिना भागे व्यापारी का
जनसारंगी संवाददाता। मंदसौर

प्रदेश की सबसे बड़ी मंदसौर की कृषि उपज मंडी में व्यापारी द्वारा किसानों से उपज खरीदकर उसका भुगतान किए बिना हीं भाग जाने का मामला अभी भी मंडी प्रशासन के लिए गले की फांस बना हुआ है। 1 अप्रेल तक किसानों को भुगतान का आश्वासन जिम्मेदार अधिकारियों ने दिया था लेकिन तमाम जतन के बाद भी अभी तक मंडी प्रशासन किसानों को उनका रूपया पूरी तरह से नहीं दिलवा पाया है। हालांकि सोमवार को किसान मंदसौर पहुंचे इनमें से आठ किसानों को करीब सौलह लाख रूपऐ का भुगतान किया गया। शेष किसानों को मंगलवार तक भुगतान का आश्वासन दिया गया था लेकिन सोमवार को हुई निलामी के बाद अब मंगलवार से फिर मंडी में तीन दिनों का अवकाश है जिसके कारण शेष किसानों को उनका रूपया नहीं मिल पाया है।
उल्लेखनिय है कि 27 मार्च को 20 से अधिक किसानों ने मंदसौर कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की थी कि खुशाली ट्रेडर्स के संचालक द्वारा उनसे उपज खरीदी लेकिन भुगतान नहीं किया। किसानों ने बताया था कि शिकायत 27 मार्च को की थी लेकिन फसल तो उससे भी कई दिन पहले बेच दी थी। व्यापारी ने आरटीजीएस का कहा था इसलिए भरोसा कर रूके हुए थे। तमाम कोशिशों के बाद भी मंडी प्रशासन अब तक भुगतान नहीं करवा पाया है। मंडी परिसर पहुंचे पाटन के शंभूलाल पाटीदार, कृष्णकांत शर्मा, राहुल पाटीदार सहित अन्य ने बताया कि कुछ दिन पहले कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से हम मिले थे।उन्होंने सोमवार को भुगतान के लिए कहा था। हममें से 8 किसानों को उनकी उपज का भुगतान हो गया है। वहीं बाकी को मंगलवार तक भुगतान करने की बात मंडी समिति की ओर से की गई है। मंडी समिति सचिव पर्वत सिंह सिसौदिया ने बताया कि अब करीब 15 किसान और बचे हैं। जिन्हें मंगलवार या एक-दो दिन में पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा।

Chania