Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मानकों को पूरा किए बिना ही एंबुलेंस को मिली फिटनेस रिर्पोट से फिर दौड़ रहीं थी सड़कों पर
जनसारंगी संवाददाता । मंदसौर

मरीजों की जान को जोखिम में डाल रहीं एम्बुलेंस पर एक साल पहले यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 17 एम्बुलेंस को जप्त किया था इन्हें छोड़ने के लिए परिवहन और स्वास्थ्य विभाग की जांच पड़ताल के बाद रर्पोट यातायात पुलिस को दी जानी थी उसी के आधार पर एम्बुलेंस को छोड़ा जाना था लेकिन परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के कारिंदों की एम्बुलेंस माफियाओं के साथ ऐसी जुगलबंदी थी कि नियमों को ताक पर रखकर चल रहीं जप्त एंबुलेंस को फिटनेस रिर्पोट दे दी गई जिसके आधार पर यातायात पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया और एंबुलेंस माफियाओं ने फिर से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ शुरू कर दिया जिसके चलते एक बार फिर यातायात पुलिस ने नियमों को ताक पर रखकर चल रहीं एम्बुलेंस की धरपकड़ करते हुए 9 एम्बुलेंस को जप्ती में लिया है।
यातायात प्रभारी शैलेन्द्रसिंह ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर चल रहीं एम्बुलेंस की जांच के लिए पुलिस ने अभियान चलाकर चिन्हित स्थानों पर दबिश दी, टीम ने सबसे पहले स्टेडियम मार्केट पहुंचकर पड़ताल की यहां खड़ी तीन एम्बुलेंस को जपत किया इसके बाद जिला अस्पताल के आसपास टीमों ने जांच की और 9 एम्बुलेंस को जप्ती में लेकर उनके कागजात मंगवाऐ गऐ।
पटिया लगाकर बना दी गई एम्बुलेंस

मंदसौर में एंबुलेंस माफिया इतने सक्रिय है कि सामान्य चार पहिया वाहनों में एक पटिया लगाकर उन्हें एम्बुलेंस की शक्ल दे गई। इनमें ना तो जीवन रक्षक उपकरण लगे हुए है और ना हीं आपात स्थिति के लिए मरीज को दी जाने वाली कोई सुविधा है । यहीं नहीं कई वाहनों के पास तो गाड़ी के कागजात भी नहीं है बावजूद इसके धडल्ले से एम्बुलेंस के रूप में इन वाहनों को चलाया जा रहा है। माफिया इतने सक्रिय है कि इनकी उदयपुर, इंदौर और अहमदाबाद के अस्पतालों तक में जुगलबंदी है, ये मरीजों को कम राशि में बाहर के अस्पतालों में ले जाते है और वहां कमीशन लेकर मरीजों को महंगे अस्पतालों में छोड़ आते है।
आम व्यक्ति को दिख रहा था लेकिन विभाग को फिट मिली

एम्बुलेंस में जो कमियां भी वह आम व्यक्ति को भी दिख रहीं थी, इसी के चलते यातायात पुलिस ने इन्हें पकड़ा था लेकिन बाद में परिवहन और स्वास्थ्य विभाग को सबकुछ ठीक-ठाक मिला और इन एम्बुलेंस को फिटनेस रिर्पोट दे दी गई। जबकी जप्ती के समय ही साफ था कि वाहनों के पास ना तो कागजाद थे और ना ही एम्बुलेंस के लिए आवश्यक माने जाने वाले जीवन रक्षक आवश्यक उपकरण, फिर भी इन वाहनों को फिटनेस मिल जाना किसी आश्चर्य से कम नहीं था।
Chania