Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निकाली वैश्य एकता रैली
मंदसौर ।
वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई मंदसौर द्वारा वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर्व को वैश्य दिवस के रूप में मनाते हुए सेवा प्रकल्प सप्ताह का शुभारम्भ गौसेवा से किया गया।
वैश्य दिवस पर प्रातकाल शुभ बेला में मंदसौर के गांधी चौराहा पर कुमकुम तिलक लगाकर नीम , मिश्री और काली मिर्च का प्रसाद वितरित किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वैश्य रैली के रूप में समस्त वैश्य बंधू और मातृशक्ति बस स्टैंड स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला पहुंचे जहां पर गौ माता को हरे चारे, गुड एवं कपासिया की खली का आहार समाजसेवी श्री प्रहलाद काबरा एवं सूरजमल गर्ग चाचाजी परिवार की ओर से करवाया गया।
 गौशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज सेवी श्री काबरा, श्री गर्ग,वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी श्री नरेंद्र अग्रवाल,जिलाध्यक्ष श्री जगदीश चंद्र चौधरी, युवा इकाई संभागीय अध्यक्ष श्री अमित मारवाड़ी ,संभागीय प्रभारी श्री कपिल भंडारी मंचस्थ थे।
समाजसेवी श्री प्रहलाद काबरा ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन परिवार द्वारा नव वर्ष गुड़ी पड़वा का पर्व वैश्य दिवस के रूप में मनाकर वैश्य समाज में आपसी एकता सामंजस्य ओर भाई चारा पैदा करने का अनूठा कार्य किया जा रहा है। सभी वैश्य बंधु जब एक जाजम पर बैठते हैं तो आपसी  रिश्ते और मजबूत होते हैं और वैश्य दिवस की शुरुआत गोसेवा से करके गौ माता के प्रति एक सच्ची ईश्वरीय भक्ति  करने का अवसर हम सभी वैश्य जनों को मिलता है।
 श्री सूरजमल गर्ग चाचा जी ने कहा कि हिंदू नव वर्ष हम सबको नई शक्ति और नई ऊर्जा प्रदान करने वाला दिवस हे , इस दिवस को सेवा दिवस के रूप में मना कर हमने परोपकार का कार्य किया है। वैश्य महासम्मेलन जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन के माध्यम से आज  प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश में वैश्य दिवस मनाया जा रहा है आज गुड़ी पड़वा से जिला ईकाई द्वारा एक सप्ताह तक सेवा दिवस सप्ताह मनाया जायेगा । जिसमें विभिन्न प्रकार के सेवा प्रकल्प आयोजित किए जाएंगे । आज गौ सेवा प्रकल्प से शुरूआत की गई है शेष दिनों में चिकित्सा, जल सेवा, पक्षी जल पात्र और शिक्षा सेवा प्रकल्प तथा अपना घर और वृद्ध आश्रम में भी आयोजन किए जाएंगे। 9 अप्रैल से आरंभ हुए कार्यक्रम 14 अप्रैल डा भीमराव अंबेडकर जयंती तक प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे।
 इस अवसर पर सर्व श्री राजेंद्र अग्रवाल ,विनोद मेहता, विमल पामेचा , पंकज डागा,प्रहलादराय गुप्ता, युवा ईकाई सम्भागीय अध्यक्ष, अमित मारवाड़ी ,संभागीय प्रभारी कपिल भंडारी, महिला इकाई जिला अध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल ने शुभकामनाएं देते हुए अपने  विचार रखे।  जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र चौधरी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए  वैश्य महासम्मेलन द्वारा वर्षभर में किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान की गई । नव मनोनित युवा सम्भागीय प्रभारी कपिल भण्डारी का भी स्वागत कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन  जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय ने किया तथा आभार  युवा जिला प्रभारी जगदीश काला  ने माना।
समारोह में वैश्य समाज के विभिन्न  घटको माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, खंडेलवाल समाज, पालीवाल समाज, जैन समाज, पोरवाल समाज, पोरवाल जांगड़ा समाज, विजयवर्गीय समाज, नीमा समाज, पालीवाल समाज के समाजजनों ने उपस्थित होकर नव वर्ष के अवसर पर एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं प्रकट कर प्रसन्नता जाहिर की तथा साथ ही वैश्य महासम्मेलन द्वारा सात दिवसीय सेवा प्रकल्प में सभी ने सहयोग करने का प्रस्ताव रखा।

Chania