Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
आदेश के बाद भी की लापरवाहीं, मौत को बुलावा दे रहे कुओं को नहीं कराया बंद
मंदसौर निप्र।

अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं में आऐ लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी एवं एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कारण बताओं सूचना पत्र शोकाज नोटिस जारी किया है। दोनों अधिकारियों ने कलेक्टर के आदेश के बाद भी अपने दायित्व की पूर्ति करने में लापरवाहीं बरतते हुए मौत को आमंत्रण दे रहे कुआंे को बंद नहीं कराया जबकी आऐ दिन बिना मुंडेर के कुएं हादसों का कारण बन रहे है।
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि भानपुरा में लोटखेड़ी बायपास रोड़ पर बिना मुंडेर के कुंऐ से दुर्घटना की संभावना है। जिसके संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरोठ से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार लोटखेड़ी बायपास मार्ग दो माह पूर्व ही पूर्ण होकर वर्तमान में आवागमन चालु हो चुका है। बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग ने लापरवाहीं बरतते हुए कुएं को ढकने एवं सुरक्षात्मक रूप से संकेतक आदि लगाने के संबंध में सुरक्षा के कोई भी उपाय नहीं किए गये जिससे कभी भी हादसे की आशंका है। इसी के चलते आदित्य सोनी कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग मंदसौर एवं कमल जैन अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग गरोठ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
प्रकरण में भूमि अधिगृहण में लापरवाही, मार्ग प्रारंभ करने के पूर्व सुरक्षात्मक उपायों का पालन नही किया जाना आदि सुस्पष्ट है। क्योंकि भूमि मालिक ने भूमि अधिगृहण को लेकर न्यायालय में वाद भी दायर किया है। कलेक्टर ने कहा कि दोनो अधिकारियों का कृत्य कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है। उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 एवं नियम 7 के तहत अपने पदैन कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का परिचायक है। दोनो को तीन दिवस में शोकाज नोटिस का जवाब देने के लिए कहा है अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाहीं होंगी।

Chania