Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने
गरोठ(नि.प्र.) देश के उन गिनती के स्थानों में गरोठ का नाम भी शामिल है जिसमें चैत्र नवरात्रि में श्रीराम नवमी के दुसरे दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है।गरोठ में वर्षो से इस शानदार परपंरा के इस उत्सव को गरोठ नगर सहित आसपास के क्षेत्र की हजारों की संख्या में उपस्थित जनता के बीच मनाया जाता रहा है और इसी कडी में गुरुवार को रात्रि को ठीक 09 बजकर 28मिनिट पर भगवान श्रीराम के प्रतिक ने बुराई के प्रतिक रावण के 31 फीट के पुतले पर बाण चलाकर रावण का वध किया जाकर पुतले का दहन किया गया।रावण दहन के पूर्व सदर बाजार गरोठ में स्थित भगवान श्री लक्ष्मीकांत मंदिर से रात्रि 7.30 बजे भगवान श्रीराम लक्ष्मण की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो में होते हुए दशहरा मैदान पर पहुंचने पर शानदार आकाशीय रंगारंग आतिशबाजी शुरु होकर भगवान श्री लक्ष्मीकांत जी के साथ भगवान श्रीराम श्री लक्ष्मण श्री हनुमान का पूजन आरती दशहरा पर्व आयोजन के अतिथि राजेश सेठिया राधेश्याम सेठिया दिनेश धनोतिया आयोजन समिति अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल  के द्वारा की गई और इस पर आयोजन में गरोठ सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकगण सहित प्रशानिक अधिकारीगण के साथ  अभय छाजेड़ रमेश सेनपुरिया राजु शेरवाला गरोठ नगर के साथ आसपास की हजारों की संख्या जनता उपस्थित रही।आयोजन समिति ने अवसर पर दशहरा मैदान पर जनता के खाने के व्यजंनों की दुकानें लगाने वाले दुकानदारों में इस पर्व की शानदार परपंरा अनुसार सिगाड़े की गुड़ वाली मीठी सेव बनाई उन दुकानदारो को प्रोसाहन पुरुस्कार दिये गये और भगवान श्री लक्ष्मीकांत मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम श्रोत्रिय का भी आयोजन समिति द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।आयोजन का संचालन लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने किया और आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल के द्वारा प्रकट किया गया।

Chania