Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ मण्डल में किया जनसम्पर्क
मंदसौर निप्र।

 सिंचाई परियोजना से किसानों के खेतों तक पानी पहुंच रहा है, किसानों के सपनों को मोदी सरकार साकार कर रही है। हर खेतों तक पानी पहुंचने से क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। इतना ही नही संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय भवन की सौगात, सीतामऊ, शामगढ़, सुवासरा, भानपुरा में महाविद्यालय भवनों का निर्माण होने से शिक्षा के क्षेत्र में नया किर्तिमान स्थापित होगा शामगढ़-सुवासरा 1600 करोड़ रूपए से अधिक की सिंचाई योजना। से 226 ग्राम के किसान लाभन्वित हुए है। पाइप लाइन के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है। यह बात सासंद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र की सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ मण्डल के विभिन्न ग्रामो में जनसंपर्क के दौरान कही।
गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ मण्डल के झांगरिया, गोकुलपुरा, नाग खजुरी, कुण्डला, भरतपुरा, लसूडिया भाटी, सरसपुरा, कल्याणपुरा, भगोर, मानपुरा, भुवानगढ, ईश्वरपुर, राजनगर, लदुना जनसंपर्क किया।
भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने कहा कि हमारा संकल्प ग्रामों के विकास और किसानों की उन्नति है। इसलिए हमारा संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ युवा शक्ति,नारी शक्ति, गरीब और किसान को सशक्त करता है। विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेत्रत्व में सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए है। प्रधानमंत्री आवास योजना,रेलवे शिक्षा सहित अन्य क्षे़त्रों में गुप्ता जी ने कोई कसर नहीं छोडी है। किसानों के खेतो तक सिंचाई परियोजना के माध्यम से पानी पहुंच गया है। पुर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार ने कहा कि क्षे़त्र में आधुनिक सडको का निर्माण हुआ है। केन्द्रिय स्कूल,आवास नल जल जैसी योजनाओं का क्षेत्रवासियों को लाभ मिला है। इस बार फिर एक बार हर बूथ पर कमल खिलाकर सांसद सुधीर गुप्ता को विजय बनाना है। सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, विधानसभा चुनाव प्रभारी मदन राठोर, विधानसभा चुनाव संयोजक जितेंद्रसिंह कोटडामाता, जिला मंत्री श्रीमती सुनीता पालीवाल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडुमल वर्मा, विस्तारक शंभुसिंह, मंडल अध्यक्ष लालसिंह, सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला,  पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल, राधेश्याम पाथर, गजेंद्रसिंह, राजेंद्र राठौर, राजेश गिरोठिया,  विवेक सोनगरा सहित उपस्थित थे।

Chania