Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

 दलोदा में चल रहे शुगर मिल की विवादित भूमि को लेकर आज नगर के 165 दुकानदारों ने मोन जुलूस निकाला और ज्ञापन दिया जुलूस चौपाटी स्थित राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर तहसील कार्यालय पहुंचा यहां पर सभी दुकानदारों ने पुलवामा में जो जवान शहीद हुए उनके लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि दी  । इसके बाद शुगर मिल की दुकानों में व्यापार व्यवसाय कर रहे दुकानदारों ने राज्यपाल मुख्यमंत्री कलेक्टर  के नाम ज्ञापन तहसीलदार मुकेश सोनी को दिया और ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि हम 1981 से इन दुकानों में अपना व्यापार कर परिवार चला रहे हैं और विगत 35 वर्षों र्से इन दुकानों में ही करोड़ों रुपयों की भूमि को लिक्विडेटर ने ने सिंगल नीलामी कर दी हमने भी पूर्व में तत्कालीन प्रबंधन से रुपए देकर खरीदी है और हमारे पास भी रजिस्ट­ी हैं इसीलिए हमें भी हमारा अधिकार दिया जाए  ।
उक्त बात ज्ञापन के वाचन कर इस्लाम अंसारी ने बताया क्रमबध्द तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे उसके बाद हमारी सालों की समस्या हल नहीं हुई तो और आंदोलन भी किया जाएगा शोक श्रध्दांजलि का संचालन सुशील भटेवरा ने किया । इस अवसर पर कैलाश जैन, खुश मन पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, श्याम पाटीदार, डॉ अब्दुल रशीद नियारगर, केसरीमल जैन, हरीश राठौर, विनीत पितलिया, घनश्याम डगवार, डॉ नीलेश जैन, राजेन्द्र जैन, कैलाश खमेसरा, यशवंत जैन, रामेश्वर पाटीदार, अजीज खा, विकास सुराना, बंटी शर्मा आदि दुकानदार उपस्थित थे।

Chania