Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार


मंदसौर निप्र। पुलवामा में आतंकी हमलें ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है देश के हर नागरिक ने इस घटना को लेकर गुस्सा उठना लाजमी है, गुस्सा होना भी चाहिए सरकार को सख्त कदम उठाना भी चाहिए क्योंकि अब यह समय केवल आश्वासन देने का नही है बल्कि कुछ कर दिखाने का है जनता के गुस्से ने आज बंद का आव्हान किया है लेकिन बंद का यह आव्हान कहीं आतंकियों के मंसूबों को कामयाब तो नही कर रहा यह भी सोचना जरूरी है ।

आतंकवाद का लक्ष्य ही यही है कि भारत की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया जाएें, आतंकवादी घटना के विरोध स्वरूप बंद का आव्हान किया गया है इस बंद से कहीं हम आतंकवादियों के इन मंसूबो को कामयाब तो नही कर रहे है क्योंकि एक दिन का बंद हजारों-करोड़ों रूपये की अर्थव्यवस्था का नुकसान करता है चाय वाले की चाय नही बिकेगी, सब्जी वाले की सब्जी नही बिकेगी, दूध वाले का दूध नही बिकेगा, मजदूर को मजदूरी नही मिलेगी देश का कितना बड़ा नुकसान बंद से होगा इस पर भी सोचने की जरूरत है । बंद के बजाय यदि आज की कमाई का हिस्सा शहीदों के कल्याण के लिए दिया जाता तो शायद हम सफल कहलाते लेकिन अभी भी कुछ नही बिगड़ा है बंद करने वालों को आज के ज्ञापन के साथ-साथ एक बड़ी राशि शहीदों के परिवारों को समर्पित करनी चाहिए । सैनिकों के कल्याण के लिए दी जानी चाहिए । 

 

Chania