Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार


मंदसौर निप्र। ग्राम हंसपुरा तथा शामगढ़ के बीच रेल्वे ट­ेक पर मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, शव मिलने के दौरान परिजनों ने भी हत्या होने की आशंका जताई थी। हालाकि इस मामलें में शामगढ़ पुलिस शुक्रवार देर रात या फिर शनिवार को खुलासा कर सकती है । इस मामलें में पुलिस कप्तान टी.के.विद्यार्थी से चर्चा हुई उनका कहना है कि मामला तो दर्ज हुआ है लेकिन मैं भोपाल हूं ऐसे में पुरा मामला शनिवार को ही देख पाऊंगा । उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह शामगढ़ तथा ग्राम हंसपुरा के बीच रेल्वे ट­ेक पर रेल्वे पोल नम्बर 784/0 के समीप एक शव मिला था, प्रारंभिक दृष्टियां उक्त मृतक वृध्द होकर ट­ेन से गिरना प्रतित हो रहा था, मृतक के जेब से मिले आधार के अनुसार मृतक की पहचान भगवानलाल पिता हीरालाल मेघवाल उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम बरखेड़ा लोया के रूप में हुई थी । जब वृध्द भगवानलाल के परिजनों को सूचना दी तो परिजन भी मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद परिजनों ंने चचौर निवासी हरिशंकर नामक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया था, हालाकि पुलिस ने मामलें को जांच में लिया था । सूत्र बताते है कि उक्त मामलें में पुलिस ने हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है हालाकि पुलिस शनिवार को पूरे मामलें  का खुलासा करने की बात कह रही है ।

  ईलाज के लिए लाई गई महिला की मौत , मर्ग  दर्ज

भानपुरा निप्र। समीपस्थ ग्राम राता गुराडिया से ईलाज के लिए भानपुरा के एक निजी चिकित्सालय में लाई गई 22 वर्षीय महिला की मौत हो जाने पर  मृतक के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत के बाद पुलिस ने मृतक महिला का पीएम कराया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की जांच करने की बात कह रही है । पुलिस ने बताया कि  केशरसिंह पिता तेजसिंह राजपूत 40 वर्ष ने शिकायत की है कि मृतक महिला कुंता बाई पति नटराजसिंह सोंधिया राजपूत 22 वर्ष को बुखार एवं दस्त लगने पर लोटखेडी रोड भानपुरा स्थित डॉ विनोद धाकड़ के निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया था। इस पर इलाज के दौरान 22 वर्षीय महिला कुंता बाई की शुक्रवार  22 फरवरी की शाम 6 बजे मौत हो गई। मामले में परिजनों को उपयुक्त उपचार नही होने की शंका है इसको लेकर परिजनों ने एक शिकायती आवेदन दिया है ।  पुलिस भानपुरा ने मर्ग दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

महिला के साथ किया कुकर्म
मंदसौर निप्र। शहर की संजय हिल्स कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के साथ वहीं के रहने वाले युवक ने घर में घुसकर बलात्कार किया, पुलिस ने शिकायत के बाद मामलें में युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है ।
वायडी नगर पुलिस ने बताया कि शबीना बी (बदला हुआ नाम) उम्र 22 साल ने शिकायत लिखाई की 13 जनवरी को रात में रिजवान दर्जी निवासी इन्द्रा कॉलोनी जबरन दरवाजा खोलकर घर मे घुस गया और जबरदस्ती खोटा काम किया। पुलिस ने मामलें में आरोपी रिजवान के खिलाफ धारा 376,506,557 में प्रकरण दर्ज किया है । आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है ।

किसान ने लगाया व्यापारी पर गाली-गलोच करने का आरोप
मंदसौर निप्र। सीतामऊ क्षेत्र में स्थित एक संस्था के संचालक ने किसान के साथ गाली-गलोच की, उक्त मामलें की शिकायत किसान के द्वारा सीतामऊ थाने पर की गई है । ग्राम खेड़ा निवासी विरेन्द्र पिता गोपाल पाटीदार ने एक शिकायती आवेदन थाने पर दिया है, आवेदन अनुसार किसान विरेन्द्र ने कहा कि उसके द्वारा सीतामऊ क्षेत्र में स्थित मंगलम उद्योग के संचालक से असालिया खरीदने को लेकर चर्चा हुई थी, उस समय व्यापारी ने 3400 रू. में असालिया खरीदने को कहा था, शुक्रवार को जब वह उक्त माल लेकर पहुंचा तो ट­ाली माल तोलने के बाद 3200 रू. के भाव से राशि देने लगा, जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो व्यापारी ने मुझसे गाली -गलोच की है । इस मामले में सीतामऊ पुलिस का कहना है कि गाली-गलोच होने की जानकारी मिली है, मामले में किसान से शिकायती आवेदन लिया गया है जिस पर जांच की जा रही है ।



Chania