Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

पिपलौदा के पास बाराखेड़ी में हुई घटना, बंदूक उल्टी टंगी होने से अचानक चली
पिपलौदा के पास बाराखेड़ा में रविवार रात को प्रोसेशन में नाचने के दौरान कंधे पर टंगी बंदूक अचानक चल गई। घटना में जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन के 12 वर्षीय पुत्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं छर्रे लगने से 14 वर्षीय बालक और एक युवक घायल हुआ है। दोनों बच्चे दूल्हे के ममेरे-मौसेरे भाई हैं।
जानकारी के अनुसार रतलाम के महेश नगर निवासी रामलाल मालवीय के 23 वर्षीय बेटे राजू की शादी बाराखेड़ी के बगदीराम मालवीय की बेटी मंजू से हुई। रविवार को रतलाम से बारात बाराखेड़ी गई थी। रात करीब 12 बजे प्रोसेशन में नाचते वक्त राजू के मौसेरे भाई दिनेश पिता रामलाल मालवीय की बंदूक से गोली चली। घटना में दूल्हे के ममेरे भाई चिराग पिता रमेश सोलंकी (12) निवासी महेश नगर की मौके पर मौत हो गई।
घटना में मौसेरे भाई सुमित पिता राधेश्याम मालवीय (14) निवासी सेजावता के पेट में तथा हेमंत उर्फ राजेश पिता शांतिलाल बारोठ (25) निवासी महेश नगर के हाथ में छर्रे लगे। शादी के घर में माहौल न बिगड़े इसलिए परिजन मृतक तथा घायल दोनों बच्चों को रात 1.50 बजे जिला अस्पताल ले आए।
सुमित को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। घायल हेमंत ने शादी के बाद सोमवार सुबह जिला अस्पताल आकर उपचार करवाया। सोमवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद चिराग का शव परिजन को सौंप दिया।
लाइसेंसी बंदूक से चली गोली : मौसेरे भाई सूरज मालवीय ने बताया फुफेरा भाई दिनेश कटारिया फैक्टरी में कर्मचारी है। उनका 12 बोर बंदूक का लाइसेंस है। रविवार रात को प्रोसेशन में सभी नाच रहे थे। नाचने के दौरान दिनेश के कंधे पर उल्टी टंगी बंदूक चल गई। दुर्घटनावश हुए फायर में चिराग की मौत हो गई और सुमित को पेट में तथा हेमंत को हाथ में छर्रे लगे। सुमित सेजावता में 8वीं कक्षा में पढ़ता है। उसके दो भाई और तीन बहन हैं। चिराग की दो बहन और एक भाई है।
भाई-बहन की शादी है : परिजन के अनुसार महेश नगर निवासी रामलाल मालवीय के बेटे राजू और बेटी सपना की शादी है। बाराखेड़ी निवासी बगदीराम मालवीय की बेटी मंजू से शादी के लिए राजू की बारात रविवार को बाराखेड़ी गई थी। रात को शादी के बाद सोमवार को विदाई हुई। सपना की शादी के लिए सोमवार को बारात लुहारी से आएगी। परिजन के अनुसार हल्दी लगने के बाद शादी का कार्यक्रम टाला नहीं जा सकता इसलिए दोनों शादियां निर्धारित मुहूर्त पर होंगी।
Chania