Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

चार फर्मो ने घोषित की दो करोड़ की अघोषित आय
मंदसौर निप्र। भजिये का ठेला लगाने वाला लाखों का आसामी है सूनने में यह खबर आश्चर्य में डालती है लेकिन यह सच्चाई है । जिला अस्पताल के सामने भजिये का ठेला लगाने वाला मालिक लाखों का आसामी निकला यह खुलासा आयकर विभाग की कार्यवाही के दौरान हुआ है यही नही सराफा व्यापारी, हुण्डी का दलाल और केमिकल का व्यापारी भी किसी से कम नही है साथ ही आरएमपी डॉक्टर का बेटा भी ऑडी कार में घुमता है । मंदसौर शहर की इन चार फर्मो ने करीब दो करोड़ रू. की अघोषित आय को उजागर किया है । हालाकि दलौदा में अभी जांच चल रही है ।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने मंगलवार को मंदसौर शहर में चार फर्मो और दलौदा में क्लिनिक पर सर्वे की कार्यवाही प्रारंभ की थी इस कार्यवाही के दौरान मंदसौर की चार फर्मो ने दो करोड़ रू. की अघोषित आय घोषित की है जबकि दलौदा के क्लिनिक संचालक ने कोई राशि सरेण्डर नही की ऐसे में आयकर विभाग ने दस्तावेज जांच के लिए जप्त किए है ।
कहा जाता है कि मंदसौर में धन  कूबेर बिराजते है यह सच्चाई भी दिख रही है जिस तरह से आयकर के छापे पड़ रहे है और अघोषित सम्पत्ति उजागर हो रही है । आयकर अधिकारी अजीतकुमार पिल्लई ने बताया कि सर्वे के बाद भजिया व्यवसायी लक्ष्मीनारायण राठौर और ब्यूटी पार्लर संचालक आशा राठौर ने अग्रिम कर के रूप में दस लाख रू. की राशि विभाग में जमा करने की सहमति दी है इसके अलावा सिध्दश्री ज्वेलर्स के संचालक अनिस पोरवाल ने 90 लाख रू. तथा कृष्णा आईल कार्पोरेशन के उज्जवल मेहता ने 50 लाख रू., कमीशन एजेन्ट विजय चौधरी ने 50 लाख रू. अग्रिम कर जमा करने की सहमति दी । पिल्लई ने बताया कि सभी व्यापारियों को 31 मार्च 2019 के पूर्व अघोषित आय पर आयकर अधिनियम की धारा 115 बीबीई के तहत 77.25 प्रतिशत आयकर भरना होगा । पिल्लई ने बताया कि दलौदा स्थित दो क्लिनिक पर भी सर्वे की कार्यवाही के बाद दोनों क्लिनिक के संचालक सुरेन्द्र जैन एवं उनके पुत्र निलेश जैन द्वारा कोई राशि सरेण्डर नही की गई इन दोनों स्थानो से विभाग ने जांच हेतु दस्तावेज जप्त किए है ।

Chania