Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। चम्बल नदी से अवैध खनन का मामला जिलें के प्रभारी मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा के बीच गुरूवार को ही उठा था उन्होने अवैध खनन को सख्ती के साथ रोकने के निर्देश भी दिए लेकिन फिर भी खनिज विभाग ने अवैध खनन रोकने के लिए निर्देशों का पालन नही किया जिसके चलते शुक्रवार को भी सैकड़ों की तादाद में अवैध रूप से रेत और पिली मिट्टी भरकर ट­ेक्टर निकले, पूरे दिन अवैध खनन होता रहा लेकिन खनिज विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंचा ।
मंदसौर जिलें में अवैध खनन लंबे समय से चल रहा है कई बार जिम्मेदारों का ध्यान दिलाने के बावजुद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे खनन माफियाओं के हौंसले तो बुलंद हो ही रहे है लेकिन सरकार को राजस्व की भी जबरदस्त हानि हो रही है । और तो और यदि इसी तरह से अवैध खनन चलता रहा तो वह दिन भी दूर नही जब चम्बल नदी अपना अस्तित्व ही खो देगी लेकिन फिर भी जिम्मेदारों को इसकी कोई चिंता ही नही है । हालत यह है कि जेसीबी, डम्पर लगाकर चम्बल नदी का सीना चीरा जा रहा है कई-कई फीट तक अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है और इसके पास से ही पीली मिट्टी भी सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर निकाली जा रही है । शुक्रवार को भी बसई के निकट चम्बल नदी में खनन माफियाओं ने बेरोक-टोक धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया । जानकारों की माने तो पूरे दिन भर में 300 से ज्यादा ट­ेक्टर ट­ालियां रेत भरकर निकल गई लेकिन फिर भी खनिज विभाग का या राजस्व विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंचा, ना तो प्रभारी मंत्री के निर्देशों पर अमल किया गया और ना ही अवैध खनन को रोका गया ।


Chania