Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। ग्राम बेहपुर निवासी एक 58 वर्षीय बुजुर्ग को अज्ञात कारणों के चलते अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया । घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब 8 बजे के आसपास क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी । पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा बनाया । मृतक के चेहरे तथा सिर पर पत्थर तथा अन्य वस्तुओं के वार दिखाई दे रहे थे जिससे स्पष्ट हो रहा था कि मृतक की हत्या की गई है । पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही करने के बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया ताकि और ज्यादा स्थिति स्पष्ट हो पाएें । समाचार लिखे जाने तक पुलिस को पीएम  रिपोर्ट नही मिल पाई थी, लेकिन पुलिस का कहना था कि हत्या की पुष्टि हो चुकी है ।
भावगढ़ टीआई शिवकुमार यादव ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि गरोड़ा मगरे पर ग्राम सगवाली के कच्चे रास्ते में एक शव पड़ा हुआ है, सूचना के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, यहां मृतक की शिनाख्त राधेश्याम पिता नंदराम व्यास उम्र 58 वर्ष निवासी बेहपुर थाना भावगढ़ हालमुकाम निवासी बसाड़  राजस्थान के रूप में हुई । टीआई ने बताया कि घटना स्थल की बारिकी से जांच की गई तो पाया कि राधेश्याम को वहीं पास में कुछ दूरी पर मौत के घाट उतारा गया है तथा उसके बाद उसे घसीट कर लाकर घटना स्थल पर फेंका गया है । पुलिस को कुछ पत्थर भी खुन से सने हुए मिले है । पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाया। इधर हत्या की जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस ने मृतक के पुत्र महेश व्यास उम्र 25 वर्ष की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । टीआई ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा जानकारी दी गई  जिसमें पाया कि मृतक अपने दोनों पुत्र के साथ ग्राम बसाड़ में रहता था जबकि उसकी पत्नि का देहांत पूर्व में ही हो चुका है । टीआई ने बताया कि ग्राम बेहपुर में मृतक की 8 बीघा जमीन तथा एक मकान है, जमीन को लीज पर दिया गया है जबकि मकान किराये पर दे रखा है ।  टीआई के अनुसार मृतक के पुत्र ने बताया कि कई बार मृतक राधेश्याम अपनी जमीन तथा मकान को देखने के लिए बेहपुर आते-जाते रहते थे, अभी भी वह तीन दिन पूर्व घर से बिना बताऐ निकले थे, हालाकि हर बार वह ग्राम बेहपुर मे ही जाते थे जिसके कारण हम दोनों बेटो ने कोई खोजबीन नही, सुबह करीब 8.30 बजे के आसपास हमें सूचना मिली की हमारे पिता राधेश्याम की हत्या कर दी गई है तथा शव गरोड़ा के मगरे पर पड़ा हुआ है जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे ।टीआई के अनुसार महेश ने बताया कि राधेश्याम शराब पीने का आदि भी था। टीआई ने बताया कि शॉर्ट पीएम की जो रिपोर्ट मिली है उसके आधार पर राधेश्याम की हत्या रविवार शाम करीब 6.30 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे के बीच की गई है ।

Chania