Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर निप्र ।  मंदसौर जिला स्टेडियम में कॉम्पलेक्स भवन एवं टेनिस कोर्ट निर्माण सहित स्टेडियम परिसर में पेवर ब्लाक लगाने, कुआं खुदाई बंधाई एवं आर.सी.सी.वाल के कार्य सहित विभिन्न सामग्री क्रय करने में स्टेडियम कमेटी के द्वारा सक्षम तकनीकी स्वीकृति नहीं लेने तथा नियमानुसार निविदा आमंत्रित नहीं कर मध्यप्रदेश क्रय नियमों का उल्लंघन कर कोटेशन पर बाजार दर से अधिक दर में कार्य करने एवं सामग्री क्रय करने के संबंध में गरोठ के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश अग्रवाल ने आयुक्त उज्जैन संभाग को शिकायत की थी।
शिकायत की जांच हेतु आयुक्त अपर आयुक्त की अध्यक्षता में अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग उज्जैन,अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उज्जैन एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग(वि/यां) उज्जैन को सदस्य रखते हुए जांच समिति गठित कर जांच के आदेश दिये गये थे।जांच समिति ने जांच में शिकायत को प्रमाणित पाते हुए  अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था।जांच प्रतिवेदन के आधार पर आयुक्त उज्जैन ने दिनांक 13.11.17 को कलेक्टर मंदसौर को जांच प्रतिवेदन की प्रति भेजते हुए निर्माण कार्य करवाने एवं सामग्री क्रय करने में निर्धारित दर या बाजार दर से कितना अधिक भुगतान किया गया उसको आंकलित करने तथा स्टेडियम कमेटी के तत्कालिन अध्यक्ष, तत्कालिन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी एवं तत्कालिन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को जांच प्रतिवेदन में उल्लेखानुसार स्पष्टीकरण लेकर स्पष्ट अभिमत सहित यथाशीघ्र प्रतिवेदन देने हेतु लिखा गया था।
एक वर्ष से अधिक की समयावधि हो जाने के बाद भी कलेक्टर मंदसौर ने आयुक्त उज्जैन के पत्र में दिये निर्देशानुसार कोई कार्यवाही नहीं की है।तत्कालिन कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जांच में दोषी अधिकारियों को बचाने के प्रयास में आयुक्त उज्जैन के निर्देश के विपरीत जांच समिति के अधिकारियों से कनिष्ठ अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मंदसौर से जांच प्रतिवेदन के आपत्ति के बिन्दुओं पर उसके निवारण की तथ्यात्मक टीप तलब की गई जो अनुचित कार्यवाही है। कार्यपालन यंत्री स्वंय जांच में दोषी है उससे स्पष्टीकरण लेने के आयुक्त उज्जैन निर्देश दिये है तथा जांच उनसे वरिष्ठ अधिकारियों है तो उनसे टीप लेना है दोषियों को बचाने का प्रयास है।आयुक्त उज्जैन के निर्देशानुसार कार्यवाही नहीं किये जाने के साथ ही एक वर्ष से अधिक समय से जांच प्रतिवेदन पर  दोषियों पर कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर पत्रकार जगदीश अग्रवाल ने आयुक्त उज्जैन संभाग को अवगत कराकर पत्र लिखते हुए शीघ्रता से कार्यवाही करने का अनुरोध करने पर आयुक्त उज्जैन ने दिनांक 05 मार्च को पुन:कलेक्टर जिला मंदसौर को जांच प्रतिवेदन के आधार पर दिये निर्देशानुसार बिन्दुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर वांछित जानकारी भेजने के निर्देश दिये गये है।  

Chania