Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

 (जेपी तेलकार)
 नगर परिषद् में कार्यरत सफाई कर्मचारी अनिल पिता कैलाश राठौर ने गुरुवार को नप में पदस्थ सफाई दरोगा व लेखापाल से विवाद का कारण बताकर जहरीला पदार्थ खा लिया, इससे आक्रोशित परिजनों ने नगर परिषद् कार्यालय में घुसकर पत्थरों से तोड़फोड़ की, सूचना पर पुलिस पहंुची व पंचनामा बनाया। विषाक्त पदार्थ गटकने वाले कर्मचारी को मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार यहां हरिजन मोहल्ला निवासी अनिल (27) पिता कैलाश राठौर ने दोपहर 12.30 बजे करीब नगर परिषद् कार्यालय में जहरीला पदार्थ गटक लिया व घर पहंुच गया। अनिल के भाई अजय ने बताया कि अनिल विषाक्त पदार्थ गटकने के बाद घर पहंुचा, चक्कर आने पर पत्नी रानी उसे अस्पताल ले जा रही थी, इसी दौरान उसने घर पर इसकी सूचना दी कि नगर परिषद् में दरौगा व लेखापाल से विवाद के चलते उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया है। अनिल को मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया।
नगर परिषद् में की तोड़फोड़:-
कीटनाशक पीने की घटना से आक्रोशित अनिल के परिजनों ने नगर परिषद् कार्यालय पहंुच हंगामा किया, यहां कुर्सियां, टेबल, एलसीडी, पिं्रटर, सीपीयू, कांच आदि तोड-़फोड़ दिए। करीब बीस मिनट तक तोड़-फोड़ के बाद पुलिस मौके पहंुची, तब तक तोड़-फोड़ करने वाले निकल चुके थे। बाद में पुलिस ने पंचनामा बनाया।
सफाई के पद पर था कार्यरत, कुछ दिनों से ऑफिस में था अटैच:-
जानकारी के अनुसार अनिल सफाई कर्मचारी के रुप में कार्यरत था, लेकिन दरौगा से विवाद के बाद उसे करीब एक माह से नगर परिषद् कार्यालय में अटेच किया था। लेकिन गुरुवार को उसने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया ?
इनका कहना:-
विषाक्त पीने वाले कर्मचारी अनिल ने पुलिस को दिए बयान में बताया मुझे स्वच्छता पर्यवेक्षक (दरौगा) मुकेश राठौर व एकाउंटंेड (लेखापाल) चन्द्रप्रकाश अग्रवाल रोज परेशान करते है, इसी कारण जहरीला पदार्थ पीया।
दरौगा मुकेश राठौर का कहना है पिछले एक माह से मैंने अनिल को कोई कार्य नही बताया, नप में मेरी शिकायत करने के बाद उसे कार्यालय में ही अटैच कर रखा है, पिछले दो दिन से अहमदाबाद में हंू।
लेखापाल चन्द्रप्रकाश अग्रवाल का कहना है मेरा उक्त घटनाक्रम से मेरा कोई लेना-देना नही है। मैंने अनिल को परेशान नही किया है, मेरा उससे कोई विवाद भी नही हुआ, आरोप गलत है।
सीएमओ नाहरसिंह यादव ने बताया करीब एक दर्जन महिला-पुरुष ने नप में घुसकर तोड़फोड़ की, पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिए है व शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारी ने जहर खाया मुझे इसकी जानकारी नही।
नगर परिषद् अध्यक्ष राजेन्द्र भारद्वाज का कहना है जो भी हुआ गलत है, अनिल के परिजनों ने तोड़फोड़ की है, इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस चौकी एएसआई एमएल वर्मा ने बताया अस्पताल में भर्ती अनिल के बयान लिए है, जिसमें उसने दरौगा व एकाउंटटेड द्वारा परेशान होने की बात कही है। फिलहाल मामला जांच में है। विवेचना के बाद शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
Chania