Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

नीमच/मंदसौर निप्र। जावद क्षेत्र में स्थित बंधन बैंक में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात घटित हो गई , यहां उपस्थित कर्मचारी बेहोश हो गए जबकि बैंक से पांच लाख रू. की चोरी हो गई । घटना की जानकारी लगते ही जावद टीआई कन्हैयालाल दांगी  टीम के साथ मौके पर पहुंचे । इधर मामलें की गंभीरता को समझते हुए जिलें के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे जिन्होने प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद टीआई को दिशा निर्देश दिए । इधर प्रारंभिक दृष्टियां मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है जिसके  चलते पुलिस गंभीरता से जांच कर मामलें को जल्द सुलझाने का दावां कर रही है । घटनाक्रम कुछ यूं है कि शनिवार का ेदोपहर में बंधन बैंक के कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर खाना खाया, प्रतिदिन के अनुसार खाना बनाने के लिए एक बाई पहुंचती है जो कि सभी को खाना बनाकर खिलाती है, खाना खाने के बाद सभी ने पानी पिया जिसके बाद अचानक चक्कर आने पर सभी कर्मचारी बेहोश हो गए । जब सभी को होश आया तो मालूम हुआ कि पानी की टंकी के अंदर चिपकली गिरी हुई थी, इधर कैश काउंटर से पांच लाख रू. चोरी हो चुके थे । इस मामलें में फिलहाल पुलिस ने मैनेजर संतोष मालवीय की शिकायत पर एक आवेदन लेकर मामलें को जांच में लिया है, समाचार लिखे जाने तक टीआई श्री दांगी बैंक में ही उपस्थित थे तथा कर्मचारियों  से सख्ती से पुछताछ करने में जुटे हुए थे, वहीं अन्य दिशा में भी जांच की जारही थी । टीआई कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी वारदात के समय बंद थे जिससे शंका और अधिक बढ़ गई है फिलहाल घटना को अंजाम देने में बैंक के ही किसी कर्मचारी का हाथ दिखाई दे रहा है जिसकी जांच की जा रही है पूरी घटना संदिग्ध दिखाई दे रही है जल्द ही मामलें को सुलझा लिया जाएगा । घटना में कैश काउंटर से पांच लाख रू. चोरी हुए है जो कि क्षेत्र में इस प्रकार की पहली घटना है ।

Chania