Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

पुलिस ने केशियर सहित उसके साथी को किया गिरफ्तार, चोरी की राशि बरामद
नीमच/मंदसौर निप्र। शनिवार को जावद क्षेत्र में स्थित बंधन बैंक में हुई साढ़े पांच लाख रू. की चोरी की  वारदात को पुलिस ने चंद घंटो में ही सुलझा लिया है, मामलें में पुलिस ने बैंक के केशियर तथा उसके एक अन्य साथी को गिरफ्त में लिया, जबकि पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की राशि साढ़े पांच लाख रू. बरामद कर लिए है ।
जावद थाना टीआई कन्हैयालाल दांगी ने बताया कि शनिवार को दोपहर में बैंक मैनेजर संतोष मालवीय ने शिकायत करते हुए सूचना दी थी कि बैंक में साढ़े पांच लाख रू. की चोरी हुई है, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जहां पर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली थी, घटनाक्रम की जानकारी लेने पर जो कहानी सामने आई वह आश्चर्य चकित करने वाली थी, मैनेजर ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर में लंच के समय सभी कर्मचारी एक साथ खाना खाते है, शनिवार को भी सभी ने खाना खाया जिसके बाद जो पानी पिया और अचानक सभी बेहोश हो गए, जब आंख खूली तो देखा कि बैंक का केश लगभग साढ़े पांच लाख रू. गायब है । बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे इससे शंका और ज्यादा गहरा गई । मामलें में बैक के कर्मचारियों पर ही शंका थी जिससे कि सभी से कड़ाई से पुछताछ की एवं मामलें को जांच में लिया ।
केशियर ही निकला चोर
टीआई ने बताया कि सभी कर्मचारियों से अलग-अलग एवं तफसील से पुछताछ की गई, संदिग्ध दिखाई देने पर कर्मचारी से सख्ती से पुछताछ भी की, तभी बैंक का केशियर अशोक पिता गोपालकृष्ण भट्ट उम्र 26 साल निवासी पिपलदा थाना भानपुरा हालमुकाम नीमच टुट गया, उसने बताया कि उक्त चोरी उसी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर की है । आरोपी अशोक ने बताया कि इसी वर्ष उसकी शादी होने वाली है इसके चलते पैसो की आवश्यकता थी और इस प्रकार योजना बनाकर घटनाक्रम को अंजाम दे दिया । आरोपी ने बताया कि शादी के लिए रूपये की आवश्यकता तो थी ही साथ ही वह जिस लड़की से प्यार करता है एवं शादी करने वाला था उसी की छोटी बहन से स्वप्निल पिता प्रशांत व्यास भी प्यार करता है उसे भी रूपये की आवश्यकता थी दोनों ने मिलकर इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया।
15 दिन में जाता था बैंक
टीआई ने बताया कि अधिकांश समय अशोक नीमच ही रहकर कार्य करता था जबकि 15 दिन में एक बार वह जावद बैंक शनिवार के रोज जाता था, इस बार भी वह शुक्रवार की रात को जावद पहुंचा जहां पर उसके दिमाग में उक्त योजना काम कर रही थी, उसने पहले तो जावद में स्थित एक मेडिकल स्टोर्स से नींद की गोलियां ली, उक्त नींद की गोलियां खाने में मिला दी, खाना खाने के बाद जब सभी बेहोश हो गए तो उसने अपने साथी स्वप्नील को बुलाकर साढ़े पांच लाख रू. दे दिए, इधर पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने एक मरी हुई चिपकली पानी की कैन में डाल दी ताकि सभी को ऐसा लगे की चिपकली गिरने तथा उसके जहर से सभी बेहोश हो गए थे, उसी के द्वारा योजनाबध्द तरीके से बैंक के सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए थे ताकि पुलिस उस तक पहुंच ना सके ।
पुलिस ने बरामद की राशि
इस घटना क्रम को अंजाम देने के बाद अशोक शाम को स्वप्नील के पास पहुंचा, यहां पर उसने साढ़े चार लाख रू. अपने पास रख लिए जबकि एक लाख रू. स्वप्नील को दे दिए । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े पांच लाख रू. जप्त कर लिए है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है ।

Chania