Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

कांग्रेस से बताएं जा रहे है नाराज
भोपाल/सुवासरा निप्र। मंदसौर जिलें में कांग्रेस के एक मात्र विधायक हरदीपसिंह डंग के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही है हालाकि इन अटकलों की पुष्टि नही हुई है ना तो भाजपा ने इस संबंध में किसी तरह की पुष्टि की है और ना ही श्री डंग ने , लेकिन पिछले एक हफ्ते से जो घटनाक्रम चल रहा है उससे यही अटकलबाजी सामने आ  रही है ।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के विधायक हरदीपसिंह डंग कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे है पिछले चुनाव में पूरे संभाग में एक मात्र वे ही कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीतकर आएें थे ऐसे में इस बार फिर से हुई जीत के बाद संभावना थी कि कांग्रेस की सरकार में वे मंत्री बनेगे लेकिन ऐसा नही हुआ, अब बताया जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी डंग को महत्व नही दिया जा रहा है, कलेक्टर से लेकर भोपाल की गलियारों तक कोई भी उन्हें तव्वजों नही दे रहा और ना ही उनके बताए काम हो रहे है । इसी के चलते शनिवार को डंग ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट­ीय अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और अपनी पीड़ा को व्यक्ति किया, इसके बाद से लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य नेता डंग से सम्पर्क करने की कोशिश में है लेकिन डंग किसी भी कांग्रेस के नेता से चर्चा नही कर रहे है । सूत्रों की माने तो एक हफ्ते पहले भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं ने खाखरा वाला बालाजी मंदिर के पास एक कांग्रेस नेता के निवास पर करीब दो घंटे तक डंग से चर्चा की थी इसके बाद रविवार को क्षेत्र में इस बात की अटकले तेजी से चलती रही कि डंग भाजपा में शामिल हो सकते है । हालाकि इस संबंध में डंग से किसी तरह की चर्चा नही हो पाई और ना ही उन्होने इसकी पुष्टि की है ।

Chania