Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

13 जुआंरी गिरफ्तार, 1 लाख 60 हजार जप्त, होटल संचालक बनेगा आरोपी...? 13 मोबाईल जप्त
मंदसौर निप्र। दलौदा क्षेत्र में स्थित हाईवे पर संचालित हो रही गीताजंली होटल में बड़े स्तर का जुआं चल रहा था, जुएें के इस कारोबार को रतलाम तथा मंदसौर जिलें के बदमाश अंजाम दे रहे थे, 52 ताशपत्ति से हार-जीत का जुआं खेल रहे 13 बदमाशों को पुलिस ने होटल पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लाख 60 हजार 600 रू. तथा 13 मोबाईल भी जप्त किए है ।ताशपत्ति से जुएें का यह खेल गीताजंली होटल में चलाया जा रहा था जिसके संचालक मांगीलाल राठी बताए जाते है...इस मामले में दलौदा चौकी प्रभारी एसआई शीला सौलंकी का कहना है कि मामलें में जांच की जा रही है, जांच के बाद होटल संचालक दोषी पाएें जाते है तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार मामलें में कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में पुलिस नवागत पुलिस कप्तान विवेक अग्रवाल के सख्त निर्देशो पर कार्यवाही कर अवैध शराब कारोबारियों तथा जुआंरियों को पकड़ने तथा सट्टे के कारोबार में अंकुश लगाने मे जुटी हुई है, यहीं कारण है कि बदमाशो ने मुख्यालय से दूर दलौदा क्षेत्र में स्थित होटल को सुरक्षित मान यहां पर अपने जुएें का कारोबार जमाया...। ज्ञात रहे कि रतलाम एसपी गौरव तिवारी की कार्यवाही भी इस दिशा मे काफी सख्ती से चल रही है यही कारण है कि रतलाम जिलें के बदमाश भी दलौदा क्षेत्र को सुरक्षित झोन मानकर पहुंचे थे । इस कार्यवाही के बाद चली चर्चा की माने तो क्षेत्र की ऐसी और भी कई लग्झरी होटल एवं लॉज आदि की भी जांच की जाएें तो यहां से भी अवैध रूप से इस प्रकार के कारोबार को अंजाम देने वाले गिरफ्त में आ सकते है ...। ज्ञात रहे कि आगामी दिनों में आईपीएल भी प्रारंभ होने वाला है ऐसे में आईपीएल के सटोरियें भी अब फिर से सक्रिय हो जाएंगे जिन पर पुलिस कप्तान कार्यवाही करें तो अंकुश लगाया जा सकता है ।
दलौदा  एएसआई जगदीश नीनामा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गीताजंली होटल में बड़े स्तर का जुआं संचालित हो रहा है, इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम के साथ मौके पर पहुंच कार्यवाही की गई, मौके से मंदसौर -रतलाम जिलें के रहने वाले 13 बदमाश गिरफ्त म ेंआऐ, इन पर कार्यवाही करते हुए मौके से 52 ताशपत्ति तथा 1 लाख 60 हजार 600 रू. नगद जप्त किए गए, साथ ही मौके से 13 मोबाईल भी बरामद हुए है ।
यह आएें गिरफ्त में
पुलिस द्वारा कार्यवाही किए जाने के दौरान मौके से कमलेश पिता मोहनलाल धाकड़ उम्र 45 साल निवासी रियावन थाना कालुखेड़ा जिला रतलाम, अजीत पिता पुनमचंद जैन उम्र 52 साल निवासी भावगढ़, दशरथ पिता बद्रीलाल धाकड़ उम्र 42 साल निवासी नगरी थाना भावगढ़, पप्पू पिता कन्हैयालाल परमार निवासी नगरी थाना भावगढ़, प्रकाश पिता मदनलाल जैन उम्र 40 साल निवासी उन्हेल जिला उज्जैन हालमुकाम पटेल नगर जावरा जिला रतलाम, निलेश पिता रमेशचन्द्र भावसार उम्र 36 साल निवासी भावगढ़, भंवरसिंह पिता गोविन्दसिंह राजपुत उम्र 49 साल निवासी भावगढ़, जीतु पिता अजय जैन उम्र 40 साल निवासी पंचेवा थाना पिपलोदा जिला रतलाम, लखन पिता प्रकाशचन्द्र तेली उम्र 24 साल निवासी सुखेड़ा थाना पिपलोद, राहुल पिता तेजराम पाटीदार उम्र 22 साल निवासी पंचेवा थाना पिपलोदा, रज्जाक पिता उस्मान शाह फकीर उम्र 26 साल निवासी हाटपिपलिया थाना बड़ावदा, राजेश पिता प्रकाशचन्द्र राठौर उम्र 26 साल निवासी सुखेड़ा थाना पिपलोदा, दिलीप पिता बालुराम खारोल उम्र 29 साल निवासी निम्बोद थाना भावगढ़ को गिरफ्तार किया ।

Chania