Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर निप्र। सरकारी अनुदान दिलाने के लिए 12 हजार रू. की रिश्वत लेते हुए ग्राम विस्तार अधिकारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । ग्राम उद्योग विस्तार अधिकारी जगदीश शर्मा सरकारी योजना में हितग्राही को मिलने वाले अनुदान की राशि जारी करने के लिए रिश्वत मांग रहा था ।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत संचालित जिला हाथकरघा विभाग में ग्रामों उद्योग विस्तार अधिकारी जगदीश शर्मा ने सेमली के आसीफ से लोन स्वीकृत होने पर मिलने वाली 1 लाख 59 हजार रू. के अनुदान को खाते में ट­ांसफर करने के नाम पर 20 हजार रू. की रिश्वत मांगी थी जिसमें से 5 हजार रू. आसीफ दे भी चुका था 15 हजार रू. और देना थे लेकिन बाद में 12 हजार रू. में सेटलमेन्ट हो गया था, मंगलवार को 12 हजार रू. की यह राशि आसीफ उसे देने के लिए आया लेकिन राशि देने से पहले उसने लोकायुक्त को शिकायत कर पूरे मामलें से अवगत करा दिया था जिसके चलते मौके पर लोकायुक्त की टीम भी घात लगाकर बेैठी थी जैसे ही आसीफ ने रिश्वत की राशि दी लोकायुक्त ने उसे धरदबोच लिया उसके हाथ धुलवाएें तो पानी रंगीन हो गया और पहनी हुई शर्ट की जेब में 500-500 के नोट रखे थे, शर्ट भी रंगीन हो गई जिसे लोकायुक्त की टीम ने जप्त किया । करीब दो घंटे की कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त की टीम ने बॉण्ड  भरवाकर जगदीश शर्मा को छोड़ दिया । उधर आरोपी जगदीश शर्मा का कहना था कि आसीफ के परिवार के तीन प्रकरण थे जिसमें से शब्बीर को राशि जारी हो गई थी लेकिन आसीफ व सद्दाम की राशि बजट के अभाव में जारी नही हो पाई उसे गलत फंसाया गया है । उधर शिकायतकर्ता आसीफ का कहना था कि सेन्टींग लगाने के तरापे खरीदने के लिए मैने कर्ज लिया था लेकिन अनुदान राशि देने के लिए बेवजह देर की जा रही थी इससे परेशान होकर शिकायत की थी ।
 सरकारी योजना में अनुदान राशि देने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत आसीफ ने 19 मार्च को की थी जिस पर कार्यवाही कर ग्राम उद्योग विस्तार अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा है उसके हाथ व शर्ट रंगीन हो गए, लोकायुक्त ने बॉण्ड भरवाकर उसे छोड़ दिया ।
वेदांत शर्मा, डीएसपी लोकायुक्त
Chania