Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र। सुवासरा क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 13 सटोरियों को अंक सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया है, इनके कब्जे से पुलिस ने 7 हजार 470 रू. भी जप्त किए है । सूत्रों की माने तो बड़ी बात यह है कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार होता है, इस कारोबार का किंग काका बताया जाता है जो कि छोटे-छोटे सटोरियों से सट्टा खाकर ऊपर उतारने का कारोबार कर रहा है, ऐसे में पुलिस को चाहिये कि काका के ठिकाने पर दबिश देकर उसे पकड़े । ताजा मामलें की बात करें तो सुवासरा टीआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद सुवासरा क्षेत्र में गोल स्कूल के सामने मोहनटिकड़ी के घर के यहां पर दबिश दी गई, यहां पर गणपत पिता रामलाल बलाई उम्र 52 साल, भंवरसिंह पिता कालुसिंह उम्र 40 साल, अशोक पिता बाबुलाल कुमावत उम्र 42 साल, पुरूषोत्तम पिता भेरूलाल महाजन उम्र 40 साल, मोहनलाल पिता भेरूलाल महाजन उम्र 42 साल सभी निवासी सुवासरा,  मोहम्मद युसुफ पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 32 साल निवासी रिटायर्ड कॉलोनी शामगढ़, अशोक पिता तेजमल जैन उम्र 55 साल, नानकलाल पिता नंदलाल कैनानी उम्र 30 साल दोनों निवासी सुवासरा, मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 56 साल  निवासी महिदपुर रोड़ उज्जैन, अनिल पिता कैलाश लोहार उम्र 22 साल निवासी सुवासरा, धर्मेन्द्र पिता रामचन्द्र प्रजापति उम्र 43 साल निवासी गंगधार चौमहेला राजस्थान, अशोक पिता भेरूलाल उम्र 39 साल तथा सतीश पिता जयरामदास पंजाबी उम्र 45 साल दोनों निवासी सुवासरा को गिरफ्तार किया है । इनके कब्जे से पुलिस को रजिस्टर, पर्चीयां, तथा अंक सट्टा लिखने के उपकरण सहित 7 हजार 470 रू. बरामद हुए है ।

Chania