Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर। मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स शाखा द्वारा संपुर्ण मध्यप्रदेश में अवैध मादक पदार्थ के विरुध्द चलाये जा रहे  ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत मादक पदार्थ की जप्ती के लिये कार्यवाही संचालित की जा रही है। इस अभियान में निरंतर सफलताएं हासिल हो रही है। इस संपुर्ण योजना को मुर्तरुप देने वाली नारकोटिक्स शाखा के  अजय कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स मुख्यालय भोपाल के निर्देशन तथा  जी जी पाण्डे पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग इंदौर के मार्गदर्शन एवं श्रीमति मीना चौहान (शर्मा) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के नेतृत्व मे नारकोटिक्स शाखा की नीमच ईकाई द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम को जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार किया गया।            
 इस प्रभावी कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुये नारकोटिक्स शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  अजय कुमार शर्मा ने बताया कि दिनांक 10.04.19 को उपनिरीक्षक मोहम्मद रऊफ खान प्रभारी नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच को मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपी विक्रम पिता प्रेमचंद आर्य उम्र 25 वर्ष निवासी गर्राम भाटखेङी थाना मनासा जिला नीमच का एक लाल काले रंग की प्लास्टिक की थैली में अफीम रखकर लेकर खाण्डया गणेश मंदिर भाटखेङी आम रोङ पर मनासा तरफ से आने वाली किसी बस या अन्य वाहन में बैठे किसी व्यक्ति को अफीम देने वाला है उक्त मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 800 ग्राम विधिवत जप्त की गयी। जामा तलाशी में आरोपी से 5000/- रुपये नगदी व आधार कार्ड मिला। जिसे विधि अनुरुप कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व अपराध क्रमाक 24/19 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम की अंतर्राष्ट­ीय बाजार में किमत/- 3,60,000 रुपये आंकी गयी है। यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह निश्चित ही अफीम की तस्करी करता तथा आगे चलकर बङे स्तर पर अफीम की तस्करी के धंधे में लिप्त हो जाता।  


Chania