Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर निप्र। सरकार किसानों की कृषि उपज समर्थन मूल्य पर खरीद तो रहीं है लेकिन सरकार का कमाल ऐसा कि किसान को अपनी फसल बेचने के लिये अपने गांव से 130 किमी दूर जाना पड़ेगा ऐसे में जिस किसान की फसल 5-7 बोरी है उसे जितना मुनाफा मिलेगा उससे ज्यादा तो उसका भाड़ा लग जायेगा। बावजूद इसके  किसानों की इस कठिनाई को कोई सूनने के लिये तैयार नहीं है। किसानों की इस पीढा पर मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने टवीट् र के जरिये प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान आकर्षित किया और तंज भी कसा कि पुत्र का मोह छोड़ कर धरती पुत्र किसानों की सुध लिजिए। तुलाई केन्द्रों की इस विसंगती को लेकर बिते दिनों सुवासरा से कांग्रेस विधायक तो धरना आंदोलन तक की चेतावनी दे चूके है। बावजूद इसके कई क्षेत्रों में अब तक अधिकारियों ने ध्यान ही नहीं दिया जिसका खामियाजा किसानों को भूगतना पड़ रहा है।
किसानों की इस पीढ़ा पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने ट्वीटर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि मुख्यमंत्रीजी पुत्र मोह छोड़कर धरती पुत्र किसानों की सुध लिजिये। उन्होंने किसान की पीढा को विस्तार से बताते हुए कहा कि मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नंदावता के रहने वाले भंवरलाल जिसका कोड़ 9758693988 है। उसने अपने खेत में चना, मसूर और सरसो को बोया लेकिन उसकी फसल केवल दस बोरी है । उसने अपनी फसल को तुलवाने के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था नंदावता में पंजीयन करवाया लेकिन उसे तुलाई के लिये अपने गांव से करीब 110 किमी दूर सुवासरा विधानसभा  क्षेत्र के बर्डिया गुर्जर तक जाना पड़ेगा जबकी नंदावता से दस किमी दूर ग्राम गरोड़ा में भी वेयर हाऊस है जहां उसे अपनी गेहूॅ की फसल को तुलवाना है लेकिन जरा सी फसल को तुलवाने के लिये उसे 110 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। ऐसे में फसल से उसे जितना मुनाफा मिलेगा उससे ज्यादा का खर्चा तो ट­ेक्टर के डीजल और मानव श्रम में ही हो जायेगा उसे अपनी फसल को तुलवाने के लिये 110 किमी जाकर वापस अपने गांव आने के लिये इतनी ही दूरी तय करनी पडेगी। बावजूद इसके किसी भी जिम्मेदार का ध्यान किसान की इस तकलीफ पर नहीं है।
उल्लेखनिय है कि बिते दिनों सुवासरा क्षेत्र के विधायक हरदीपसिंह डंग भी इस मुद्दे को लेकर अपनी सरकार और  उसके मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठा चूके है उन्होने अधिकारियों पर भी आरोप लगाकर कलेक्ट­ेड के सामने धरना देने की चेतावनी दी थी बाद में अधिकारियों ने आश्वासन देकर उन्हें मना लिया था। बावजूद इसके किसान अभी भी परेशान है।

Chania