Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

जावरा /जगदीश राठौर ।  पिछली विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को नेताओं के वादे पूरे नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता खुलकर विरोध का इजहार कर रहे हैं पिपलोदा तहसील के ताली दाना पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव भाटखेड़ी के मतदाताओं ने ऐसा ही गुस्सा दिखाते हुए बैनर लगाया तथा बताया कि वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं  ।
लगभग एक हजार की जनसंख्या के गांव भाटखेड़ी के लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान उम्मीदवार आते हैं और समस्या हल करने का वादा कर जाते हैं लेकिन मतदान के बाद कोई देखने नहीं आता । यही वजह है कि भाटखेड़ी से आगे तक का 2 किलोमीटर का रोड नहीं बन पाया और हजारों ग्रामीण परेशान हो रहे हैं । इसी प्रकार भीमा खेड़ी गांव में भी मतदाताओं ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए बताया कि भीमा खेड़ी में सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण करीब 1 वर्ष पूर्व हुआ हुआ लेकिन लगभग 25 -30 मकानों के सामने 5 फीट से अधिक नाली नुमा गङ्ढे देखे जा सकते हैं यहां पर नाली का निर्माण नहीं किया गया है घर में आने और जाने के लिए महिलाओं पुरुषों में बच्चों को तथा आगंतुक अतिथियों को आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्वच्छता अभियान के अंतर्गत न सिर्फ नाली का निर्माण होना चाहिए बल्कि नाली ढकी होना चाहिए ताकि कूड़ा करकट वह गंदगी से मच्छर पैदा ना हो ग्रामीणों का कहना है कि भीमा खेड़ी में दोनों पार्टी के नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है इसलिए लोकसभा चुनाव में हमारा किसी भी पार्टी को वोट देने का मन नहीं कर रहा है ।   

Chania