Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर निप्र । ग्राम दमदम तथा भूखी के मध्य शिवना नदी किनारे जंगल मेंतकरीबन एक दर्जन से अधिक बदमाश घोड़ी दाना खेल रहे थे, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुॅच कार्यवाही करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ा है, पकड़े गये बदमाश मंदसौर निवासी होकर उक्त स्थान पर घोड़ीदाने का जुआ खेल रहे थे । पुलिस का कहना है कि पुलिस को देख सभी मौके  से फरार हो गये जबकि तीन को पुलिस पकड़ पाई है । पुलिस ने मौके से 41 हजार 200 रुपये नगद जप्त किये है ।
उल्लेखनीय है कि बदमाशो द्वारा जंगल  क्षेत्र में बड़े स्तर पर जिले भर में घोड़ी दाने का जुआ खेला जा रहा है, लेकिन कई स्थानों पर पुलिस पहुॅच ही नही पाती वहीं कई मामलों में खाकी पर सांठगांठ के आरोप भी लगते है । कुछ दिनों पूर्व सुवासरा थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल में भी इसी प्रकार बदमाशों द्वारा घोड़ीदाने का जुआ खेला जा रहा था जिसका  सौश्यल मिडिया पर विडियो भी वायरल हुआ लेकिन पुलिस के पहुॅचने के पहले ही  बदमाश नो दो ग्यारह हो गये । वायडी नगर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर एसपी स्क्वायड टीम ग्राम भूखी के जंगल में शिवना नदी के किनारे पहुॅची थी, यहां पर घोड़ी दाने का जुआ बदमाशों द्वारा खेला जा रहा था । पुलिस का कहना है कि मौके पर कितने लोग थे यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है लेकिन काफी बदमाश मौजूद थे जोकि मौका पाकर भाग निकले । पुलिस शाहिद पिता वाजिद खां निवासी नयाखेड़ा, राजु पिता करीम चौधरी निवासी नयापुरा तथा नौशाद पिता शाहिद खां निवासी भोईवाड़ा को पकड़ने में सफल हो पाई । पुलिस ने 41 हजार  200 रुपये सहित छः मोटरसायकल तथा तीन मोबाईल जप्त किये है ।  



Chania