Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लसूड़िया आतरी की घटना
चार लोगों को पकड़ा था, जिसमें से तीन भाग निकले

नीमच निप्र  । बिहार के बाद मध्यप्रदेश में भी अब मॉब लिचिंग की घटना देखने को मिली है। यहां मोर चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव लसूड़िया आतरी में देर रात करीब साढ़े 11 बजे की है। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ 307 का प्रकरण दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रात में ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोर चोरी करने गांव में घूम रहे हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्टा होकर चार लोगों को पकड़ा, इनमें से तीन मौका पाकर भाग निकले, जबकि एक बुजुर्ग इनके हत्थे चढ़ गया। इन्होंने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीरू रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पास से मरे हुए चार मोर बरामद हुए हैं। कुकड़ेश्वर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी राकेश सगर ने बताया कि मोर चोरी के मामले में फरियादी अम्बालाल की रिपोर्ट पर चार लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें हीरालाल और बेटा राहुल, बंशीलाल और बेटा पप्पू शामिल हैं। इनके पास से चार मृत मोर मिले हैं।  जब ये मोर को लेकर आ रहे थे तो ग्रामीणों ने इन्हें रोका तो इन्होंने भागने की कोशिश की। इस पर ग्रामीणों ने इन्हें पीटा और डायल 100 को बुलाया। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर आई। हालत गंभीर होने पर हीरालाल की मौत हो गई। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक और उसके साथी भागते नहीं तो शायद यह घटना नहीं होती। ःयोंकि वे इसी गांव के थे और रात में इनके भागने पर ग्रामीणों को चोरी की शंका हुई होगी और उन्होंने कानून हाथ में ले लिया।  
बता दें कि एक दिन पहले ही नीमच से ही ऐसा ही एक और मामला सामने आया था। जब भीड़ ने बकरा चुराकर ले जा रहे तीन लोगों की जमकर पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर दो युवक एक बाइक पर बकरा लेकर जा रहे थे। लेकिन भादवा माता मंदिर के पास उनकी फिसल गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग युवकों को जैसे ही उठाने लगे तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की। ये देख ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने युवकों को रोककर पूछताछ शुरू कर दी।
इनके साथ बकरा होने की वजह से ग्रामीणों को चोरी की शंका हुई। बस फिर क्या था, गांववालों ने इनकी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचीं और इन युवकों को भीड़ से बचाया। पुलिस ने बकरा चोरी करने के प्रयास में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। ये युवक मंदसौर के थे।

Chania