Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..
मृतक बुजुर्ग के परिवार की 5 रिपोर्ट संदेहास्पद, फिर जाएंगे सेम्पल,सभी को किया आइसोलेट
मंदसौर । शहर की पहली कोरोना पॉजीटिव 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आई हे । नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इस युवती का दूसरी बार कल पुनः और सैंपल जाएगा दूसरी बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद गोल चौराहा क्षेत्र को राहत भरी सांस मिलेगी।इसके अलावा गुदरी के बुजुर्ग के पांच निकट परिजनों की रिपोर्ट सन्देहास्पद है जो ना नेगेटिव है ना पॉजीटिव, इसके बाद ये पांच सेम्पल फिर से जांच के लिए भेजे जा रहे हैं । पाँचो लोगो को देर रात में आइसोलेट किया गया , इससे पहले ये होम कोरेन्टीन में थे।
मन्दसौर की 23 रिपोर्ट देर रात आने की खबर है  23 में से 1 की रिपोर्ट रिजेक्ट और 5 अस्पष्ट होने से पुनः सेम्पल भेजे जाने की तैयारी। बाकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।उधर प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद गुरूवार की सुबह अधिकांश कारोबार शुरू होने लगे लेकिन जैसे ही दुकाने खुली थोड़ी ही देर में कई दुकाने वापस बंद करा दी गई।इस संबंध मे जिला कलेक्टर मनोज पुष्प से चर्चा अनुसार सुबह खुलने वाली दुकानों को बंद करवाने के निर्देश नहीं दिए गए हैं केवल 5 की संदेहास्पद रिपोर्ट आने पर पुनः सैंपल लेकर भेजने को कहा गया है।उधर पुलिस ने पूरा बाजार बंद करा दिया कई जगह तो बंद कराने के लिये पुलिस ने अनाउंसमेंट भी किया।
उधर कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 12273 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 12273 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 2648 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 54 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 9571 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 773 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 655 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 9 पोजिटीव और 2 कोरोना प्रभावितों की मृत्‍यु । 594 नेगिटिव पाये गये है एवं 51 सेम्‍पल रिजेक्‍टेड हुए है तथा 1 सेम्‍पल रिपिटेड कराया गया है। 118 सेम्‍पल की रिपोर्ट प्राप्‍त होना शेष थे जिसमें से गुरुवार की देर रात 23 की और रिपोर्ट मिली, जिसमे 5 संदेहास्पद है, 1 रिजेक्ट तथा 17 नेगेटिव है।

Chania