Thursday, May 9th, 2024 Login Here
प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा शिफ्ट में सवार होकर आऐं लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही

अगले साठ घंटों के लिए पूरा मंदसौर शहर लाॅक हो गया। कोरोना की बेकाबू रफ्तार के चलते एक बार मंदसौर में लाॅक डाउन के हालात बन गए है क्योंकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तीसरे शतक के पास पहुंचने के करीब है वहीं कुल पाॅजीटिव मरीजों का आंकडा भी 3600 को छूने वाला है। ऐसे में प्रदेश के बाकी शहरों के साथ ही मंदसौर में भी शुक्रवार की शाम से 60 घंटे का लाॅक डाउन कर दिया गया है जिसके चलते 6 बजने से पहले ही पूरे बाजार में पुलिस की गाडियों के सायरन बनजे लगे और लोगों से अपने घरों पर जाने की अपील की जाने लगी है। उधर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन ने परिवहन विभाग के माध्यम से पास की व्यवस्था की है जो यात्रियों को बस स्टेण्ड पर ही उपलब्ध हो जाऐगें।
इससे पहले दोपहर में जैसे ही लाॅक डाउन का एलाउंस बाजार में किया गया, अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। लोग किराना, सब्जी, फल समेत तमाम जरूरी चीजों की खरीददारी करने के लिए बाजार में उमड़ पड़े जिसके कारण कालीदास मार्ग से लेकर घंटाघर, सदर बाजार, धानमंडी, सम्राट मार्केट, सब्जी मंडी क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ थी। लोगों को आशंका है कि लाॅक डाउन को और आगे तक बढाया जा सकता है। हालांकि कलेक्टर मनोज पुष्प ने इस सम्बन्ध में साफ कहा कि फिलहाल मंदसौर में स्थिति काबू में है इसलिए लंबे लाॅक डाउन की आशंका नहीं है लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी। मास्क, सेनेटाईजर और सौश्यल दूरी सहित कोरोना से बचने की तमाम गाईड लाईन का पालन सख्ती के साथ करना पडेगा तभी शहर की स्थिति काबू में रह सकती है और हर व्यक्ति कोरोना से बच सकता है।
उधर बाहर से आने वाले यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए अपर कलेक्टर नरेंद्र सिंह राजावत द्वारा आदेशित किया गया है कि, राज्य शासन के निर्देशानुसार 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 12 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस संबंध में बाहर से आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष छूट प्रदान की गई है। आमजन को बस स्टेण्ड आने जाने में विसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस हेतु 9 अप्रेल की शाम 6 बजे से 11 अप्रेल को प्रातः 6 बजे तक यात्रीयो को उनका निवास स्थान तक जाने हेतु पास जारी करने के परिवहन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है यह अधिकारी कर्मचारी बस स्टैंड पर रहकर इन यात्रियों के पास बनाएंगे। यात्रीगण पास की असुविधा के संबंध में इस नंबर पर करें तुरंत संपर्क 7223023377 । इन कर्मचारियों में आरआर शिंदे, राहुल सोनी, लोकेश एवं राजेंद्र सिंह रहेंगे।

Chania