Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर निप्र। नवागत पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखेगा, अपराधों पर नियंत्रण रहेगा, विभिन्न केसो की विवेचना में पुलिस की तरफ से कमी न रहे अपराधियों को सजा दिला सके ऐसे प्रयास गंभीरता के साथ होंगे पुलिसिंग में राजनीति का हस्तक्षेप स्वीकार नही है बेहतर पुलिसिंग मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल सोमवार को कंट­ोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे इस दौरान उन्होने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि अपराधों को रोकने के लिए विस्तार से कार्य योजना तैयार की जाएगी खेतो से अफीम के डोडे चोरी होने और कुण्डो की सुरक्षा को लेकर विशेष ऐतिहात बरती जाएगी । कंजर वारदात नही हो ऐसे पूरे प्रयास किए जाएंगे । ग्रामीण व दूर-दराज क्षेत्रों में पुलिस की लगातार गश्त होगी । इसके अलावा जघन्य अपराधों में पुलिस विवेचना की कमी न रहे और अपराधियों को उसका लाभ न मिले इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विशेष सेल का गठन किया जाएगा जो हर विवेचना पर बारिकी से नजर रखेगी, दिन-प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेगी । श्री अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा, जिलें के किसी भी क्षेत्र से पुलिस को सूचना मिले वहां शीघ्रता से पुलिस पहुंचे ऐसी व्यवस्था होगी । आपने कहा कि मेरा उंद्देश्य आम जनता की बेहतरी और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपराधों पर अंकुश लगाना है इसके लिए आम जनता का सहयोग लेकर काम करेंगे । एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि पूर्व पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी ने जो अभियान जिलें में शुरू किए है उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा ।
अपराधों पर लगाए अंकुश
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने रविवार को पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार की सुबह पुलिस कंट­ोल रूम पर जिलें भर के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली । बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर काम करने और आम जनता में पुलिस की अच्छी छबि बनाने और अपराधों पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएें, अफीम डोडे और कुण्डे चोरी की घटनाऐ न हो इसके लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जाएें । वाहन चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगे और आम जनता में पुलिस  की अच्छी छबि बने इसके प्रयास किए जाएें ।

Chania