Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

दिल्ली से हैदराबाद, बैंगलोर तक करीब 45 लाख कीमत की एलईडी की डिलीवरी देने जा रहे ट­क में रतलाम में घटला ब्रिज के पास आग लगने के मामले में पुलिस ने ट­क ड­ाइवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अपने महंगे शौक पूरा करने और माल हड़पने की नियत से ट­क में से एलईडी टीवी निकालकर उसे जला दिया और मामले को दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा स्थित ट­क ड­ाइवर के घर से एलईडी टीवी बरामद कर ली है।
सोमवार को एसपी गौरव तिवारी ने ओद्योगिक क्षेत्र थाने पर पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया । पुलिस के अनुसार राजेश पिता रामलाल निवासी बीजवासन रोड कापसहेड़ा दिल्ली ने आईए थाने पर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। फरियादी के अनुसार 25 मार्च को नई दिल्ली से चालक सुंदरसिंह पिता विजयपालसिंह निवासी मेवला गोपालगढ गौतमबुध्द नगर  उप्र एलईडी से भरा ट­क लेकर निकला था। ट­क क्रमांक एचआर 55 ??-1736 उनकी कंपनी गोदारा रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड ने कार्गो मूवर्स से लिया है। ट­क में 45 लाख रुपए की एलईडी (टीवी) भरी थी ,जिनकी डिलीवरी हैदराबाद, बैगलोर और कोयंबटूर में करनी थी। परंतु 29 मार्च को सुबह करीब 6 बजे ड­ाईवर सुदंर ने दूसरे ड­ाइवर प्रदीप के मोबाइल से कंपनी में फोन किया। उसने कंपनी के कर्मचारी अनीश कुमार यादव को बताया कि ट­क में रतलाम बायपास पर घटला ओवरब्रिज के समीप आग लग गई है। आग लगने से ट­क में रखी एलईडी भी जल गई हैं। फरियादी राजेश ट­क में आग लगने की सूचना पर स्वयं कार्गो मूवर्स के अनीस के साथ रतलाम पंहुचे जहां घटला ब्रिज के पास ही उन्होंने जली हुई अवस्था में ही खडा ट­क भी पाया। ट­क में करीब 80 से 100 एलईडी जली हुई अवस्था में दिख रही थी, लेकिन इससे कहीं ज्यादा एलईडी गायब थी। राजेश ने इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई कि ड­ाइवर ने ही संभवत: ट­क से निकालकर एलईडी बेच दी या किसी और को दे दी और अपनी चोरी छुपाने के ईरादे से उसने ट­क में भी आग लगा दी ताकि मामले का पता न चलें। पंरतु जब उसे जली हुई अवस्था में एलईडी कम दिखी तो वह ट­क छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ड­ाइवर के खिलाफ धारा 407, 435 और 201 में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी थी।  एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि इस मामले में ट­क ड­ाइवर सुंदर पिता विजय सहित चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमें पंकज पिता ब्रजमोहन, गुड्डू पिता जगदीश और रिंकू पिता मूलचंद सभी निवासी उत्तर प्रदेश शामिल है। पुलिस के अनुसार ट­क ड­ाइवर एलईडी टीवी से भरा कंटेनर लेकर दिल्ली से निकला था। चालक ने कंटेनर में से करीब 216 एलइडी टीवी ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर में छिपा दी थी और शेष एलईडी टीवी से भरा ट­क लेकर निकल गया था । रतलाम में घटला ब्रिज के पास आरोपी ने दुर्घटना का रूप देते हुए कंटेनर के केबिन और कंटेनर में आग लगा दी और फरार हो गया जिससे ऐसा लगे कि सारा माल दुर्घटना में जल गया। लेकिन रतलाम में फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझा देने से पूरा माल नहीं जल सका, जिसके बाद फरियादी राजेश ने कंटेंनर देखने के बाद चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
 एसपी गौरव तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में और औद्योगिक क्षेत्र टीआई शर्मिला चौहान के नेतृत्व में टीम का गठन किया। विवेचना के दौरान तिरुपति फिलिंग स्टेशन और सारंगपुर टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज और आरोपों के फोटो प्राप्त होने पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने कंटेनर से निकाले गए 216 एलईडी टीवी को भी बरामद कर लिया है। आग लगाने के बाद सुंदर अपने तीन साथियों साथ कार से निकल गया था । पुलिस ने कार भी जप्त कर ली है।

Chania