Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

जावरा /जगदीश राठौर ।  पिछली विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को नेताओं के वादे पूरे नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता खुलकर विरोध का इजहार कर रहे हैं पिपलोदा तहसील के ताली दाना पंचायत अंतर्गत आने वाले गांव भाटखेड़ी के मतदाताओं ने ऐसा ही गुस्सा दिखाते हुए बैनर लगाया तथा बताया कि वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं  ।
लगभग एक हजार की जनसंख्या के गांव भाटखेड़ी के लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान उम्मीदवार आते हैं और समस्या हल करने का वादा कर जाते हैं लेकिन मतदान के बाद कोई देखने नहीं आता । यही वजह है कि भाटखेड़ी से आगे तक का 2 किलोमीटर का रोड नहीं बन पाया और हजारों ग्रामीण परेशान हो रहे हैं । इसी प्रकार भीमा खेड़ी गांव में भी मतदाताओं ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए बताया कि भीमा खेड़ी में सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण करीब 1 वर्ष पूर्व हुआ हुआ लेकिन लगभग 25 -30 मकानों के सामने 5 फीट से अधिक नाली नुमा गङ्ढे देखे जा सकते हैं यहां पर नाली का निर्माण नहीं किया गया है घर में आने और जाने के लिए महिलाओं पुरुषों में बच्चों को तथा आगंतुक अतिथियों को आने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्वच्छता अभियान के अंतर्गत न सिर्फ नाली का निर्माण होना चाहिए बल्कि नाली ढकी होना चाहिए ताकि कूड़ा करकट वह गंदगी से मच्छर पैदा ना हो ग्रामीणों का कहना है कि भीमा खेड़ी में दोनों पार्टी के नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों को जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है इसलिए लोकसभा चुनाव में हमारा किसी भी पार्टी को वोट देने का मन नहीं कर रहा है ।   

Chania